टॉप 10 की लिस्ट में और नीचे पहुंचा 'गुम हैं किसी के प्यार में' तो 'अनुपमा' भी नहीं जीत पाई दिल, देखें पसंदीदा टीवी शो की वीकली लिस्ट

ऑरमैक्स की टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट आ गई है, जिसमें गुम हैं किसी के प्यार में और नीचे लिस्ट में आ गया है. जबकि अनुपमा टीवी सीरियल टॉप 2 में नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
देखें टॉप 10 पसंदीदा टीवी शो की वीकली लिस्ट
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में जल्द ही लीप का ट्रैक आने वाला है. वहीं इस सीरियल से सई यानी आयशा सिंह, सत्या यानी हर्षद अरोड़ा और विराट यानी नील भट्ट के शो छोड़ने की खबरें हैं. वहीं इसका असर सीरियल की पॉपुलैरिटी पर भी पड़ता हुआ दिख रहा है. इसका अंदाजा इस हफ्ते की टॉप 10 टीवी शो की लिस्ट को देखकर लगाया जा सकता है, जिसमें अनुपमा भी टॉप 2 में नहीं हैं. आइए आपको बताते हैं पूरी लिस्ट...

ऑरमैक्स द्वारा इंस्टाग्राम इस हफ्ते की टॉप 10 पसंदीदा टीवी शो की लिस्ट शेयर कर दी गई है, जिसमें पहले नंबर पर इस बार भी तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. जबकि दूसरे नंबर पर द कपिल शर्मा शो बना हुआ है. वहीं तीसरे नंबर पर अनुपमा है. चौथे पर ये रिश्ता क्या कहलाता है. पांचवे पर इंडियाज बेस्ट डांसर है. 

छठे नंबर पर राधा मोहन, सातवें नंबर पर भाग्य लक्ष्मी, आठवें नंबर पर गुम हैं किसी के प्यार में, नौंवे नंबर पर कुंडली भाग्य और दसवें पर नागिन 6 पहुंच गया है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते राधा मोहन आठवें और गुम हैं किसी के प्यार में छठे नंबर पर था. लेकिन इस हफ्ते इन दोनों नंबरों में अदला बदली देखने को मिली है.  

बता दें, तारक मेहता का उल्टा चश्मा जहां एक्टर्स के एक के बाद एक इल्जामों के कारण सुर्खियों में हैं. तो वहीं अनुपमा में अनुज और माया की नजदीकिया फैंस को गुस्सा दिला रही हैं. हालांकि धीरे धीरे शो का ट्रैक अनुपमा के करियर की ओर बढ़ता दिख रहा है. 

पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Hijab Controversy: Nitish Kumar के गले की फांस बना 'हिजाब'? | Sawaal India Ka