टीवी का पॉपुलर शो गुम है किसी के प्यार में एक बार फिर नील और सावी के बीच हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. लेटेस्ट एपिसोड में नील और सावी का एक बार फिर आमना-सामना होता नजर आएगा. सामने आए वीडियो में गुम है किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड की झलक देखने को मिल रही है. इसमें सावी को अपनी बेटी साई के स्कूल में स्पोर्ट्स डे पर देखा जा रहा है. यहां साई की मां सावी ने दौड़ में भाग लिया और जीत हासिल की. साई के स्कूल में हो रहे स्पोर्ट्स डे पर उनके पिता नील भी अचानक पहुंच जाते हैं, जिसे देख सावी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंचेगा.
नील को देख गुस्साई सावी
लेटेस्ट एपिसोड के मुताबिक, सावी पैर में चोट लगने के कारण भी दौड़ में भाग लेती हैं और इस कंपटीशन में जीत हासिल करती हैं. एक तरफ सावी दौड़ की लाइन में खड़ी होती है कि तभी नील वहां पहुंच जाता है और अपनी बेटी को ढूंढने लगता है और जैसे ही अपनी बेटी से मिलता है तो बहुत खुश होता है. इतने में सावी वहां पहुंच जाती है और नील को बेटी साई से दूर रहने को कहती है. नील अपनी सफाई में कुछ कहने ही वाला था कि सावी गुस्से में पति की बात सुने बिना ही वहां से बेटी सई को लेकर चली गई. नील बस मुंह ताकते रह गया.
कब तक एक होंगे नील-सावी ?
इस मोमेंट के बाद कहा जा सकता है कि साई पेरेंट्स के बीच इस खटास में बहुत सफर कर रही है. लेटेस्ट प्रोमो को देखने के बाद कहा जा सकता है कि नील और सावी के बीच का रिश्ता और भी कमजोर होता जा रहा है. अब तो आने वाले लेटेस्ट एपिसोड में ही पता चल सकेगा कि इनका मनमुटाव कब तक खत्म होता है और साई को उसके पेरेंट्स एक छत के नीचे कब तक मिलेंगे, लेकिन सोचने वाली बात तो यह है कि सावी ने नील को आखिरी चेतावनी दे दी है. सावी ने नील से कह दिया कि आज के बाद वह उसके और उसकी बच्ची के सामने ना आ जाए.
'गुम है किसी के प्यार में...' दिखा हाई-वोल्टेज ड्रामा, बेटी के साथ दिखे नील तो सावी ने दे दी ये आखिरी वॉर्निंग
नील अपनी सफाई में कुछ कहने ही वाला था कि सावी गुस्से में पति की बात सुने बिना ही वहां से बेटी सई को लेकर चली गई.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
'गुम है किसी के प्यार में...' दिखा हाई-वोल्टेज ड्रामा
नई दिल्ली::
Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: Rohini Yadav ने परिवार से तोड़ा नाता | Breaking News | Tejashwi Yadav