गुम हैं किसी के प्यार में के सवि और ईशान करेंगे प्यार का इजहार लेकिन रुकावट बन लौटेगी रीवा, फैंस बोले- बड़ा ही कन्फ्यूजन...

GHKKPM New Promo: गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सवि और ईशान रोमियो जूलियट बनकर प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
GHKKPM: गुम हैं किसी के प्यार में का नया प्रोमो वायरल
नई दिल्ली:

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Promo: गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल में भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा की सवि और ईशान के रोल में कैमेस्ट्री फैंस का दिल जीत रही है. तभी तो सीरियल की टीआरपी पहले नंबर पर बीते कई हफ्तों से बनी हुई है. वहीं आने वाले एपिसोड भी फैंस का दिल जीतते हुए नजर आने वाले हैं क्योंकि सवि और ईशान की कैमेस्ट्री में लव एंगल दिखेगा. जबकि रीवा की दोनों की जिंदगी में एंट्री करती हुई दिखेगी. इसका प्रोमो देखने के बाद फैंस अपना एक्साइटमेंट शेयर करते हुए नजर आ रहे हैं. 

स्टार प्लस के इंस्टाग्राम पेज पर एक प्रोमो शेयर किया गया है, जिसमें सवि और ईशान अपने प्यार का इजहार रोमियो और जूलियट बनके करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ समर्थ और दूर्वा की शादी तय हो गई है. वहीं रीवा, ईशान की जिंदगी में दोबारा एंट्री करते हुए नजर आ रही है.

Advertisement

इस प्रोमो को देखने के बाद लोग रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, यह बेस्ट कपल है. दूसरे यूजर ने लिखा, ये किस तरह का प्रोमो है. पहले कहता है आई लव यू रीवा, और अगले ही पल बताते हैं दिल गुम है सवि के प्यार में. फीलिंग्स असल में किसके लिए है. तीसरे यूजर ने लिखा, प्रोमो से हटकर दोनों डिजनी प्रिंस और प्रिंसेस लग रहे हैं. 

Advertisement

बता दें, सीरियल में इन दिनों ईशान को सवि से प्यार होता नजर आ रहा है. हालांकि वह इसे मानने के लिए राजी नहीं है कि वह सवि से प्यार करता है. वहीं अपकमिंग एपिसोड में कौन किससे प्यार करता है इसे देखना दिलचस्प है. क्योंकि इस नए ट्विस्ट से टीआरपी पर भी फर्क पड़ता हुआ नजर आएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP Politics: UP सियासत की 'गर्म हवा', जानिए 2027 में कौन किसपर भारी? | Muqabla