GHKKPM: 'विराट' से 'सई' को बात करता देख भड़केगा 'सत्या'! 'गुम हैं किसी के प्यार में' का नया ट्विस्ट देख फैंस कहेंगे 'बहुत बढ़िया'

गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में विराट और सत्या के बीच एक बार फिर सई फंसती हुई नजर आ रही है. हालांकि आने वाले एपिसोड में सत्या कुछ ऐसा करेगा, जिससे वह हैरान रह जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
नई दिल्ली:

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी से पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा के जाने के बाद नया लव ट्रायंगल शुरु होता नजर आ रहा है, जिसमें इस बार विराट नहीं बल्कि सई फंसती हुई नजर आ रही है. दरअसल, डॉक्टर सत्या से शादी के बाद जहां विराट शराब के नशे में डूब गया है तो वहीं सई की तरफ सत्या का प्यार धीरे धीरे बढ़ रहा है. वहीं आने वाले एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है, जिसे देखकर फैंस भी कहेंगे कि विराट को टक्कर देने वाला कोई मिल गया है. इतना ही नहीं फैंस अपकमिंग एपिसोड देखे बिना नहीं रह पाएंगे. 

लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो सई परिवार के कहने पर सत्या के लिए वटसावित्री व्रत रखती है. लेकिन पूजा के दौरान विराट का नाम ले लेती है, जिसके कारण सत्या टूट जाता है. वहीं उसका गुस्सा तब बढ़ जाता है जब विराट जबरदस्ती सई को खाना खिलाकर उसका व्रत तोड़ देता है. इसके चलते सत्या विराट का कॉलर पकड़ लेता है पर सई के कहने पर उसे छोड़ देता है. लेकिन उसे चौह्वाण निवास पर सत्या की भवानी से बहस हो जाती है. इसे देखकर सई, सत्या को उससे प्यार तो नहीं हो गया. लेकिन वह मना कर देता है. 

अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि सवि, विराट को सई के सत्या के साथ हनीमून पर जाने की बात बताएगी. इसे सुनकर वह सई को फोन करेगा और उससे सवाल करेगा, जिस पर सई कहेगी वह हनीमून पर नहीं जा सकती क्योंकि उसे एक लैक्चर अटैंड करना है. लेकिन विराट उसे झूठ ना कहने के लिए कहेगा. पर सई कहेगी कि अभी तक उसने सत्या को भी नहीं बताया है. इसे सुनकर सत्या हैरान रह जाएगा. 

सगाई में न्यूली एंगेज्ड कपल परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने किया Kiss

Featured Video Of The Day
Elvish Yadav के घर Firing मामले में दूसरी गिरफ्तारी, जानें क्या है पूरा अपडेट | Youtuber | Haryana