GHKKPM: गुम हैं किसी के प्यार में का नया ट्विस्ट, सई के लिए शादी करेंगे सवि और रजत, प्रोमो देख फैंस बोले- अब होगी लव स्टोरी शुरू

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Promo: गुम हैं किसी के प्यार में का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सई के लिए रजत और सवि शादी करते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
GHKKPM Promo: सवि और रजत करेंगे सई के लिए शादी
नई दिल्ली:

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Promo: गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी का ट्रेक इन दिनों ये है मोहब्बतें सीरियल की याद दिला रहा है. जहां एक बच्ची के लिए पिता दूसरी शादी करेगा. ऐसा हम नहीं बल्कि शो का नया प्रोमो कह रहा है, जिसमें सई की खुशी के लिए सवि और रजत शादी करने का प्लान बनाएंगे. इस नए ट्रैक को देख फैंस बेहद खुश नजर आ रहे हैं और वह जल्द दोनों का रोमांस शुरु करने की बात कहते दिख रहे हैं. 

प्रोमो की शुरूआत में सवि को रजत की बुराई करते हुए देखा जा सकता है. जबकि रजत भी गुस्से में नजर आता है. इसे देखकर सई दोनों को एक-साथ करने की ख्वाहिश भगवान से मांगती हुई नजर आती है. वहीं प्रोमो में आगे दोनों की सगाई की रस्में शुरू होती हैं. लेकिन रजत अंगूठी खो देता है, जिसके चलते सई उसे रिबन की अंगूठी बनाकर पहनाने के लिए कहती है. वहीं इस दौरान दोनों एक-दूसरे को देखते हुए नजर आते हैं. इस प्रोमो को देखने के बाद फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

एक यूजर ने लिखा, खूबसूरत प्रोमो और ख्वाहिश. आखिरकार सवि और रजत की शादी का ट्रैक शुरू होगा. दूसरे यूजर ने लिखा, रजत और सवि की जोड़ी को देख ईशवी की याद आ गई है. वहीं कुछ यूजर्स ने शो को ये है मोहब्बतें की कॉपी बता दिया है. 

लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो रजत और सवि सब रजिस्ट्रार के ऑफिस पहुंचते हैं और अधिकारी से आग्रह करते हैं कि वे जिस व्यक्ति से प्यार करते हैं, उसकी खातिर उनकी शादी तुरंत करवा दें. लेकिन वह मना कर देता है. इसके बाद उन्हें लगता है कि अगर वे शादी नहीं करते हैं, तो वे सई को हमेशा के लिए नहीं खो देंगे, जो कि  आशिका सुन लेती है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!