मिलन होते ही बिछड़ेंगे 'गुम हैं किसी के प्यार' में के 'सई-विराट', प्रोमो देख देख फैंस बढ़ा पारा, कहा- #Sairat नहीं तो कुछ नहीं

मेकर्स द्वारा गुम हैं किसी के प्यार में के नए प्रोमो को देख सई और विराट के डायहार्ड फैंस को झटका लगा है. वहीं सोशल मीडिया पर वह अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गुम हैं किसी के प्यार में का नया प्रोमो देख विराट और सई के फैंस को लगा झटका
नई दिल्ली:

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Promo: पॉपुलर टीवी सीरियल्स में से एक 'गुम हैं किसी के प्यार में' की कहानी में दर्शकों को लीप देखने को मिलने वाला है, जिसके चलते नए एक्टर्स की तलाश भी शुरु हो गई है. हालांकि फैंस सई और विराट को ही देखना पसंद कर रहे हैं. लेकिन हाल ही में मेकर्स द्वारा जारी किए गए नए प्रोमो को देख फैंस का गुस्सा बढ़ गया है और वह सीरियल को बॉयकॉट करने की भी बात कहते हुए नजर आ रहे हैं. 

स्टार प्लस के ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर गुम हैं किसी के प्यार में का नया प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें सई कार में बैठकर खुशी से कहती है, 'किन लफ्जों में बयां करुं अपने इस इंतजार को' जबकि विराट कहता है 'हर घड़ी बस हर पल बस चाहूं तुम्हारे प्यार को' इसके बाद दोनों एयरपोर्ट पर एक दूसरे से हाथ पकड़कर मिलते हैं और प्लेन में अपने दिल की बात कहते हैं. लेकिन फिर सब कुछ हिलने लगता है और सई के चीखने की आवाज आती है, जो फैंस को भी हैरान कर देती है. 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: Jammu से Rajasthan तक Chinese Bomb की तरह Fail हुआ Pakistan Drone