टॉप 5 में नहीं जगह बना पाया 'गुम हैं किसी के प्यार में', अनुपमा भी नहीं कर रही दर्शकों को एंटरटेन, देखें पसंदीदा टीवी शो की लिस्ट

ऑरमैक्स की इस हफ्ते की टॉप 10 पसंदीदा टीवी शो की लिस्ट आ गई है, जिसे देखकर एक बार फिर अनुपमा और गुम हैं किसी के प्यार में के फैंस को झटका लगेगा.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
टॉप 5 में नहीं जगह बना पाया 'गुम हैं किसी के प्यार में', अनुपमा भी नहीं कर रही दर्शकों को एंटरटेन, देखें पसंदीदा टीवी शो की लिस्ट
देखें पसंदीदा टीवी शो की टॉप 10 लिस्ट
नई दिल्ली:

टीवी की दुनिया में हमें हर हफ्ते उथल पुथल देखने को मिलती है. जहां कोई टीवी शो पहले नंबर पर पहुंच जाता है तो कोई टॉप 10 की लिस्ट से बाहर हो जाता है. इसका कारण कई बार सीरियल की कहानी भी होती है, जो लोगों का ध्यान नहीं खीच पाती है. ऐसा ही कुछ गुम हैं किसी के प्यार में और अनुपमा के साथ होता नजर आ रहा है. दरअसल, पहले नंबर पर रहने वाला अनुपमा पहले दो पायदान से खिसक कर तीसरे पर आ गया है. जबकि गुम हैं किसी के प्यार में टॉप 5 की लिस्ट से बाहर हो गया है. 

ऑरमैक्स द्वारा शेयर की गई इस हफ्ते की पसंदीदा टीवी शो की लिस्ट में पहले नंबर पर फिर एक बार तारक मेहता का उल्टा चश्मा है. जबकि दूसरे नंबर पर द कपिल शर्मा शो है. वहीं तीसरे नंबर पर अनुपमा, चौथे पर ये रिश्ता क्या कहलाता है. पांचवे पर इंडियाज बेस्ट डांसर है. 

Advertisement

छठे नंबर पर गुम हैं किसी के प्यार में, सातवें नंबर पर भाग्य लक्ष्मी, आठवें नंबर पर राधा मोहन, नौंवे नंबर पर कुमकुम भाग्य और दसवें पर नागिन 6 है. 

Advertisement

गौरतलब है कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा जहां सीरियल के कास्ट और मेकर्स के दावों के बीच फंसा हुआ है. तो वहीं सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में सई, विराट और सत्या के बीच ट्रायएंगल लोगों को परेशान कर रहा है. वहीं अनुपमा में अनुज और माया की करीबियां फैंस को परेशान कर रही है.  

Advertisement

कैरी ऑन जट्टा 3 के ट्रेलर लॉन्च पर आमिर खान और गिप्पी ग्रेवाल ने किया भांगड़ा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan News: टूरिस्ट बन बुज़ुर्ग का बनाया अश्लील वीडियो, IT Engineer कपल गिरफ्तार