गुम हैं किसी के प्यार में के लीप के बाद का प्रोमो रिलीज
नई दिल्ली:
Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के टीवी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की शुरुआत में पाखी, सई और विराट की कहानी को दिग्गज अदाकारा रेखा ने बयां किया था. वहीं अब सई और विराट की बेटी सवि की कहानी को भी एक बार फिर एवरग्रीन स्टार बयां करती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में का लीप के बाद का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें सवि की कहानी में नए किरदार जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं.
स्टार प्लस के ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर गुम हैं किसी के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें नए एक्टर्स शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो में रेखा शुरुआत में कहानी बयां करती हैं.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Rising Rape Cases: महिलाएं अपने घर में सबसे ज्यादा असुरक्षित? | Kachehri With Shubhankar Mishra