रेखा ने उठाया 'गुम हैं किसी के प्यार में' की कहानी से पर्दा, लीप के बाद का नया प्रोमो देख फैंस बोले- '#Sairat को कोई रिप्लेस...'

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सई और विराट की कहानी के बाद गुम हैं किसी के प्यार में के लीप के बाद की कहानी को एक बार फिर सुपरस्टार रेखा बयां करती हुई नए प्रोमो में दिख रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
गुम हैं किसी के प्यार में के लीप के बाद का प्रोमो रिलीज
नई दिल्ली:

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: स्टार प्लस के टीवी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की शुरुआत में पाखी, सई और विराट की कहानी को दिग्गज अदाकारा रेखा ने बयां किया था. वहीं अब सई और विराट की बेटी सवि की कहानी को भी एक बार फिर एवरग्रीन स्टार बयां करती हुई नजर आ रही हैं. दरअसल, सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में का लीप के बाद का प्रोमो रिलीज कर दिया गया है, जिसमें सवि की कहानी में नए किरदार जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. 

स्टार प्लस के ऑफिशियल यूट्यूब पेज पर  गुम हैं किसी के मेकर्स ने नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें नए एक्टर्स शक्ति अरोड़ा, भाविका शर्मा और सुमित सिंह जुड़ते हुए नजर आ रहे हैं. इस प्रोमो में रेखा शुरुआत में कहानी बयां करती हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Usha Silai School कैसे बदल रहा है ग्रामीण महिलाओं की ज़िंदगी? | Kushalta Ke Kadam