VIDEO: 'गुम हैं किसी के प्यार में' के 'ईशान' की रियल लाइफ सवि ने कहा 'दिल तुम्हारे पास है' तो शक्ति अरोड़ा ने दिया ये जवाब

गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) के ईशान का किरदार निभा रहे एक्टर शक्ति अरोड़ा ने अपनी रियल लाइफ सवि यानी वाइफ नेहा सक्सेना के साथ फनी रील शेयर किया है, जिसे देख फैंस हंस पड़े हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
गुम हैं किसी के प्यार में के ईशान यानी शक्ति अरोड़ा ने शेयर की फनी रील
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की सई और विराट की जोड़ी को जितना प्यार मिला है. उतना ही सवि और ईशान को भी मिल रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर दोनों का #Ishvi भी काफी ट्रैंड करता है. इसी बीच ईशान के किरदार को निभा रहे एक्टर शक्ति अरोड़ा का एक फनी वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी रियल लाइफ सवि यानी वाइफ नेहा सक्सेना के साथ नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो को देखने के बाद फैंस की हंसी नहीं रुक रही है. 

GHKKPM एक्टर शक्ति अरोड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की है, जिसमें वह और उनकी वाइफ नेहा सक्सेना फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा, सबकुछ तुम्हारे पास है... पर्स तो दे दो... #couplecomedy #comedy #comedy reels इस वीडियो को देखते ही फैंस ने फनी और हार्ट इमोजी शेयर करना शुरु कर दिया है. 

Advertisement

गुम हैं किसी के प्यार में के लेटेस्ट एपिसोड की बात करें तो सवि की जान खतरें में पड़ने वाली है, जिसके चलते ईशान और उसकी मां ईशा मदद के लिए आगे आएंगे. वहीं इससे तीनों की बॉन्डिंग भी फैंस को देखने को मिलने वाली है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: सदन में तमतमा गए CM Nitish Kumar, Rabri Devi बोलीं- मेरा किया गया अपमान | Lalu Yadav
Topics mentioned in this article