'गुम हैं किसी के प्यार में' एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर बनीं मां, पति आदित्य कपाड़िया संग शेयर की बेटे की पहली तस्वीर

गुम हैं किसी के प्यार में की शिवानी बुआ यानी एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर और शाका लाका बूम बूम एक्टर आदित्य कपाड़िया बेटे के पेरेंट्स बन गए हैं. वहीं उन्होंने पहली तस्वीर भी शेयर कर दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
गुम हैं किसी के प्यार में एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर बनीं मां
नई दिल्ली:

गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल में जल्द ही लीप देखने को मिलने वाला है, जिसके चलते लीड स्टार्स से लेकर शो के कई मेंबर्स ने शो को अलविदा कह दिया है. हालांकि कई सेलेब्स पहले ही पर्सनल कारणों के कारण शो को छोड़ चुके हैं. इनमें एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर भी हैं, जो सीरियल में अहम किरदार निभाती नजर आई थीं. लेकिन प्रेग्नेंसी के चलते उन्होंने एक लीप के बाद शो को अलविदा कह दिया था. लेकिन वह फैंस के साथ लगातार अपनी अपडेट शेयर कर रही हैं. इसी बीच उन्होंने शाका लाका बूम बूम एक्टर पति आदित्य कपाड़िया के साथ अपने न्यू बॉर्न बेबी बॉय की तस्वीर शेयर की है. 

पहली बार पेरेंट्स बने आदित्य कपाड़िया और तन्वी ठक्कर ने बेटे के जन्म का ऐलान करते हुए एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है. तस्वीर में आदित्य कपाड़िया और तन्वी ठक्कर बच्चे को देखते हुए नजर आ रहे हैं. हालांकि बेटे का चेहरा छिपाया हुआ है. तस्वीर देखकर लग रहा है कि यह अस्पताल की तस्वीर है. इसके साथ कैप्शन में कपल ने बताया कि बेटे का जन्म 19 जून को हुआ है. 

Advertisement

बता दें, तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया ने सगाई के 7 साल बाद साल 2021 में शादी की थी, जिसके बाद साल 2023 में वह पेरेंट्स बने हैं. गुम है किसी के प्यार में की बात करें तो तन्वी सीरियल में शिवानी बुआ का किरदार निभाती थीं. वहीं उन्हें फैंस ने काफी पसंद भी किया. जबकि एक्ट्रेस के पति आदित्य कपाड़िया पॉपुलर शो शाका लाका बूम बूम में अहम किरदार निभाकर घर घर में फेमस हो गए थे. 

Advertisement

ये भी देखें: शादी के बंधन में बंधे धर्मेंद्र के पोते करण देओल

Featured Video Of The Day
CCS On Semiconductor Unit: Jewar में बनेंगी सेमीकंडक्टर यूनिट | Breaking News | NDTV India