'गुम हैं किसी के प्यार में' को अलविदा कहते ही ऐश्वर्या शर्मा की चमकी किस्मत, खतरों के खिलाड़ी 13 में एंट्री

खतरों के खिलाड़ी के सीजन 13 के लिए सभी कंटेस्टेंट्स का चुनाव हो चुका है. वहीं इस लिस्ट में गुम है किसी के प्यार में की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा का नाम भी सामने आया है, जिसे सुनकर फैंस सातवें आसमान पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गुम हैं किसी के प्यार में की पाखी यानी ऐश्वर्या शर्मा को मिला रियलिटी शो
नई दिल्ली:

स्टार प्लस पर चर्चित शो गुम है किसी के प्यार में छोड़ने के बाद एश्वर्या शर्मा की एंट्री रोहित शेट्टी के एडवेंचर शो खतरों के खिलाड़ी में हो चुकी है. एश्वर्या शर्मा 'गुम है किसी के प्यार में' शो में लगभग ढाई साल से पाखी का किरदार निभा रही थीं. शो से गायब होने के कारण एश्वर्या के फैंस काफी निराश थे लेकिन अब वे खतरों के खिलाड़ी 13 के साथ धमाकेदार वापसी करने जा रही हैं. वहीं इस खबर से फैंस सातवें आसमान पर हैं और उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं. 

एश्वर्या के फैंस को गुम है किसी के प्यार में उनका पाखी का किरदार काफी पसंद था. लेकिन शो में जोरदार ट्विस्ट लाने के लिए शो निर्माता ने उस किरदार को खत्म कर दिया और शो से एश्वर्या की विदाई हो गई. फैंस के साथ एश्वर्या भी इससे खुश नहीं थीं. उन्होंने कहा था कि वे शो को बहुत मिस करेंगी.

गुम है किसी के प्यार में एश्वर्या को जीवनसाथी के रूप में नील भट्ट का साथ मिला है. शो छोड़ने के बाद एश्वर्या ने कहा कि शो उनके लिए यादगार रहेगा. इस शो के दौरान उन्हें अपने जीवन की सबसे बड़ी खुशी हासिल हुई है. 

एश्वर्या शर्मा खतरों के खिलाड़ी के नए सीजन में शामिल होने का लेकर काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने कहा कि इस शो के जरिए वे अपनी क्षमताओं को परखना चाहती हैं. यह केवल स्टंट्स करने का सवाल नहीं है बल्कि अपने अंदर के डर से जीतने और अपने आप को उसके आगे ले जाने का शो है. इस खबर के आने से फैंस और सेलेब्स एक्ट्रेस को बधाई देते हुए दिख रहे हैं और शो में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Airport Traffic: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए Deepika-Prakash Padukone और Arjun Kapoor

Featured Video Of The Day
Mumbai Ganesh Utsav: Sonu Sood के घर 28 सालों से बप्पा का वास, जानें अनसुनी कहानियां