गुम हैं किसी के प्यार में की सावी एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने 26 साल की उम्र में खरीदा कीमती कार, कीमत जान चौंक जाएंगे फैंस

गुम हैं किसी के प्यार में की सावी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने 26 साल की उम्र में महंगी कार खरीदी है, जिसका वीडियो उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुम हैं किसी के प्यार में एक्ट्रेस भाविका शर्मा ने खरीदी 75 लाख की कार
नई दिल्ली:

सपने सच होते हैं... ऐसा गुम हैं किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin) की सावी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस भाविका शर्मा (Bhavika Sharma) कह रही हैं, जिन्होंने हाल ही में महंगी नई BMW कार  26 साल की उम्र में खरीदी है. इसकी जानकारी उन्होंने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दी, जिसमें वह कार के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. जबकि वीडियो में वह कार के लिए डॉक्यूमेंट साइन करते हुए बेहद खुश नजर आ रही हैं. क्लिप में वह कहती हैं, आखिरकार मेरी नई कार. इस पोस्ट को शेयर करने के बाद फैंस और दोस्तों ने बधाई देना शुरू कर दिया है. 

भाविका शर्मा के लगभग 75 लाख की कार खरीदने के पोस्ट शेयर करने के बाद उनके को स्टार और एक्टर हितेश भारद्वाज ने बधाई हो लिखा. इसके अलावा मीनल बाल, दीपिका सिंह, प्रतीक्षा राय, डायना खान, और सलमान खान ने उन्हें बधाई दी. जबकि फैंस ने हार्ट इमोजी की बहार कमेंट में लगा दी है. 

लेकिन एक्ट्रेस को पहचान सावी के रोल में मिली, जो कि गुम हैं किसी के प्यार में का एक किरदार है. इस शो में पहले ईशान के रोल में शक्ति अरोड़ा के साथ उनकी कैमेस्ट्री को पसंद किया गया तो वहीं अब हितेश भारद्वाज के साथ फैंस उन्हें काफी पसंद करते हुए नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Top News: France Storm | Russia Drone Attack | Israel Gaza War | IND Vs PAK | PM Modi | GST | Trump
Topics mentioned in this article