'गुम है किसी के प्यार में' में लीप की चर्चा के बीच हुई नए विलेन की एंट्री, सवि और ईशान की जिंदगी में लाएगा भूचाल!

'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल में नए विलेन की एंट्री होने वाली है, जो सवि और ईशान की जिंदगी में भूचाल लेकर आता नजर आएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल में होगी नए विलेन की एंट्री
नई दिल्ली:

स्टार प्लस का सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां शो में लंबे लीप की खबरें हैं तो वहीं इसके बाद शो को अलविदा कहने वालों में ईशान का किरदार निभाने वाले शक्ति अरोड़ा का भी नाम सामने आ रहा है. इसी बीच मेकर्स ने ट्विस्ट और टर्न लाने के लिए शो में नए एक्टर की एंट्री की तैयारी कर ली है, जो कि करणवीर बोहरा है. वह शो में एक पुलिसकर्मी के रोल में नजर आएंगे. 

शो में अपने रोल के बारे में बात करते हुए करणवीर ने कहा, "'गुम है किसी के प्यार में' में मैं भवर पाटिल नाम के एक पुलिसकर्मी का किरदार निभाऊंगा, जिसे बाजीराव के नाम से भी जाना जाता है. यह पहली बार है जब मैं इस तरह का नेगेटिव किरदार निभाऊंगा. वह ईशान और सावी की जिंदगी में उथल-पुथल पैदा करेगा. मेरे किरदार में कई रंग हैं, जिसे निभाने के लिए मैं बहुत एक्साइटेड हूं."

Advertisement

इतना ही नहीं भाविका शर्मा, जिन्हें सवि के रोल के लिए पसंद किया जाता है. उन्होंने करणवीर वोहरा के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें दोनों साथ में पोज देते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि बैकग्राउंड में देखो वो आ गया गाना बजता हुए सुनाई दे रहा है. वहीं फैंस इस नई एंट्री के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि शो के लेटेस्ट ट्रैक में ईशान और सवि तलाक लेते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे हरिनी अनजान है. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
CBSE Topper 2025: 12वीं में निम्फिया ने हासिल किए 99.4 %, ये है सफलता का राज | Topper | CBSC Board