गुम हैं किसी के प्यार में की गिरती TRP के चलते लीड एक्ट्रेस हुईं रिप्लेस! बोलीं-मैं कभी कोई रिप्लेसमेंट नहीं...   

गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल में गिरती टीआरपी के बीच वैभवी हंकारे ने शो के अलविदा कह दिया है. जबकि पुरानी लीड यानी भाविका शर्मा के शो का हिस्सा बनने की तैयारी मेकर्स कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
GHKKPM: गुम हैं किसी के प्यार में सीरियल में होगी भाविका शर्मा की एंट्री
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में की कहानी में कई लीप देखने को मिल चुके हैं, जिसके चलते पुराने किरदारों ने जहां शो को अलविदा कहा है तो वहीं नए एक्टर्स की एंट्री भी पिछले दिनों देखने को मिली, जिसमें परम सिंह, सनम जौहर और वैभवी हंकारे थे. लेकिन अब खबर सामने आई है कि कुछ महीने पहले सुपरस्टार रेखा द्वारा इंट्रोड्यूस की गईं एक्ट्रेस वैभवी हंकारी ने कम टीआरपी रेटिंग्स के चलते शो को ऑफिशियली अलविदा कह दिया है. जबकि अब मेकर्स उनकी जगह पुरानी एक्ट्रेस भाविका शर्मा को शो में लाने की तैयारी कर रहे हैं. 

अपने शो छोड़ने पर ईटाइम्स से बात करते हुए वैभवी हंकारे ने कहा, मैं कभी कोई रिप्लेसमेंट नहीं थी. तेजस्विनी को नए कैरेक्टर और नई जर्नी के साथ दिखाया गया था और मैंने इसमें अपना सबकुछ झोंक दिया. अपनी भावनाएं, अपनी ऊर्जा और अपनी आत्मा. दुर्भाग्य से, उसकी जर्नी समाप्त होने वाली है. हमारा काम ही ऐसा है. हमेशा यह तय नहीं कर पाते कि हम कितने समय तक किसी शो का हिस्सा रहेंगे. हम केवल इतना समझते हैं कि कनेक्शन कितना गहरा है और हमने इस पर कितनी मेहनत की है."

आगे एक्ट्रेस ने शो छोड़ने पर अपनी फीलिंग्स को बयां करते हुए कहा, "मैं सच में मानती हूं कि सब कुछ किसी कारण से होता है. मैं निर्माताओं के दृष्टिकोण और दर्शकों द्वारा कैरेक्टर को दिखाए गए प्यार का सम्मान करती हूं. मैं टीम के प्रति आभार के अलावा कुछ नहीं लेकर जा रहा हूं. मैं तेजस्विनी को हमारे दिल में स्वागत करने के लिए आपका धन्यवाद करना चाहूंगी.  यह अध्याय अब बंद हो रहा है, लेकिन मेरा दिल प्यार और कृतज्ञता से भरा हुआ है. मैं आगे क्या होने वाला है, इसके बारे में उत्साहित हूं, और मैं अपने दिल को नए अवसरों के लिए खुला रख रही हूं जहां मैं एक कलाकार के रूप में और भी अधिक विकसित हो सकती हूं."

गौरतलब है कि सिंदूर की कीमत, मैं कुछ भी कर सकती हूं, शादी शर्ते लागू जैसे शोज का हिस्सा रह चुकीं एक्ट्रेस वैभवी हंकारे को भाविका शर्मा के रिप्लेस करने की खबरें हैं. कहा जा रहा है कि परम सिंह और सनम जौहर के अपोजिट एक्ट्रेस को लाया जाएगा. इसके चलते फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Tata Trust News:Tata Trust में सत्ता संघर्ष तेज Mehli Mistry की  trusteeship खतरे में | Ratan Tata