12 या 13 नहीं इस बार 17 लोगों की होगी बिग बॉस 17 में एंट्री, आ गई कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट

Bigg Boss 17 Contestant List: बिग बॉस 17 का प्रीमियर आज रात को होगा, जिसके चलते हम आपके लिए शो के कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट लेकर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Bigg Boss 17 Contestant List बिग बॉस 17 का हिस्सा बनेंगे ये कंटेस्टेंट
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Contestant List: बिग बॉस 17 का आगाज आज रात यानी 15 अक्टूबर को रात 9 बजे होने वाला है. जहां होस्ट सलमान खान इस बिग बॉस हाउस और उस घर में 17वें सीजन में रहने जा रहे घरवालों से जनता को रुबरू कराएंगे, जो दर्शकों को 3 महीने एंटरटेन करेंगे. हालांकि अभी तक मेकर्स ने प्रोमो में छह लोगों के नाम से पर्दा उठाया है, जिसमें एक कपल है. लेकिन अब पूरे 17 कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट आ गई है, जो ऑडियंस का एक्साउटमेंट लेवल कई गुना बढ़ा देगी क्योंकि इस बार 12 या 13 नहीं पूरे 17 लोग बिग बॉस 17 के आलीशान घर में एंट्री लेंगे. 

बिग बॉस के फैन पेज द खबरी के एक्स पर कंफर्म लिस्ट बताई गई है, जिसके अनुसार मुनव्वर फारूकी, अनुराग डोभाल, अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा, जिग्ना वोरा, फ़िरोज़ा खान,रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत माशेट्टी, नेविड सोल, सना रईस खान, सोनिया बंसल, सनी आर्या नजर आएंगे. हालांकि आप इनमें से कुछ ही लोगों के बारे में जानते होंगे. लेकिन इन अंजान पर्सनैलिटी से सलमान खान बिग बॉस 17 के प्रीमियर पर मिलवाते नजर आएंगे. 

Advertisement

गौरतलब है कि इससे पहले कलर्स टीवी के इंस्टाग्राम पेज पर कंटेस्टेंट की झलक दिखाई थी. हालांकि चेहरे साफ नजर नहीं आ रहे थे. लेकिन दर्शकों ने इन्हें पहचान लिया है. इसके अलावा बिग बॉस 17 का घर कैसा होगा. इसकी झलक भी दिखा दी गई है, जिसने दर्शकों को फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने पर मजबूर कर दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर भी बिग बॉस 17 की चर्चा जोरों पर हो रही है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: लड़ाई थमने के बाद Gaza पहुंचे लोग, मलबे में नहीं कर पा रहे अपने घर की पहचान