जेनेलिया डिसूजा ने की रितेश देशमुख की खिचाई, बोलीं- नहीं करते हैं मेरी कद्र

हाल ही में जेनेलिया डिसूजा ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर अपना और रितेश देशमुख का एक बेहद क्यूट और फनी वीडियो शेयर किया है. वीडियो में जेनेलिया ने एक क्यूट और परेशान बीवी का एक्ट किया है जो अक्सर अपने हस्बैंड के बिजी होने से परेशान रहती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जेनेलिया डिसूजा ने की रितेश देशमुख की खिचाई
नई दिल्ली:

रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza) बॉलीवुड के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. रितेश-जेनेलिया का ऑन-स्क्रीन रोमांस रियल लाइफ में भी उनकी बॉन्डिंग को दर्शाता है. सोशल मीडिया पर उनके रोमांस और मस्ती दोनों को ही फैंस बहुत ज्यादा पसंद करते हैं. जेनेलिया और रितेश की केमिस्ट्री को फैंस काफी ज्यादा एडमायर करते हैं. जेनेलिया भले ही इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वो किसी भी लाइमलाइट में रहने वालीं एक्ट्रेस से ज्यादा पॉपुलर हैं और हमेशा अपनी क्यूट और खूबसूरत अदाओं से फैंस को दीवाना बना देती हैं. एक बार फिर सोशल मीडिया पर दोनों का फनी वीडियो देखने को मिल रहा है. इस वीडियो में जेनेलिया बहुत ही क्यूट अंदाज़ में रितेश की खिंचाई करती नज़र आ रही हैं. 

रितेश की इस तरह की जेनेलिया ने खिंचाई

हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा (Genelia D'Souza Video) ने अपने ऑफिशियल इंस्टा अकाउंट पर अपना और रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) का एक बेहद क्यूट और फनी वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में जेनेलिया और रितेश किसी कॉफी शॉप में बैठे हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में जहां रितेश मोबाइल देखने में बिजी हैं तो वहीं जेनेलिया ने मौके का फायदा उठाकर एक जबरदस्त इंस्टा रील शूट कर लिया है. इस वीडियो की शुरुआत में सुनाई देता है कि, 'बेटा हमेशा उन लोगों से दूर रहो जिनको तुम्हारी कदर ना हो', इस पर जेनेलिया बेहद ही क्यूट और फनी अंदाज में रितेश देशमुख की तरफ इशारा करते हुए कहते हुए हैं, 'उन्हीं के घर में तो रहती हूं'. इस पूरे वीडियो में रितेश अपने मोबाइल की तरफ देखते हुए ही दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में जेनेलिया ने एक क्यूट और परेशान बीवी का एक्ट किया है जो अक्सर अपने हस्बैंड के बिजी होने से परेशान रहती हैं. इस डायलॉग के बाद वीडियो में 'दिल जुड़े बिना ही टूट गए' गाना बजते हुए सुनाई देता है और उसके साथ ही जेनेलिया का बेहद मासूम रिएक्शन भी दिखाई देता है.

Advertisement

फैंस बोले- बेस्ट जोड़ी इन द वर्ल्ड

रितेश और जेनेलिया को एकसाथ देखने का फैंस इंतजार करते रहते हैं. ऑन स्क्रीन हो या फिर ऑफ स्क्रीन फैंस इस कपल पर प्यार को बौछार कर देते हैं. एक बार फिर जेनेलिया और रितेश के इस क्यूट एक्ट को फैंस खासा पसंद का रहे हैं और जमकर उन्हें एडमायर भी कर रहे हैं. जेनेलिया की इस क्यूट एक्ट वीडियो को देखकर फैंस अपनी स्माइल रोक नहीं पा रहे हैं 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh में आग, किसकी लापरवाही? गीता प्रेस प्रमुख ने क्या बताया?