टीवी इतिहास के सबसे आइकॉनिक शोज में से एक ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi)' एक बार फिर चर्चा में है. एकता कपूर द्वारा इस क्लासिक शो को लिमिटेड सीरीज के तौर पर वापस लाने की योजना ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. माना जा रहा है कि स्मृति ईरानी और अमर उपाध्याय की जोड़ी फिर से एक झलक के लिए शो में नजर आ सकती है. इसी बीच, एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने एक इंटरव्यू में उस समय को याद किया जब उन्होंने शो में तुलसी के किरदार के लिए स्मृति ईरानी को रिप्लेस किया था.
गौतमी ने बताया कि एकता कपूर ने उन्हें यह ऑफर दिया था और वे करीब एक साल तक तुलसी के किरदार में नजर आईं. उन्होंने कहा, “लोग बहुत नाराज थे. मुझे काफी आलोचना झेलनी पड़ी, लेकिन यह सब प्रोफेशन का हिस्सा है.” गौतमी ने खुलासा किया कि जब उन्होंने पहला सीन शूट किया, तो वे कांप रही थीं. लेकिन एकता ने उन्हें सिर्फ एक बात कही- “अपना काम करो.” इसी भरोसे के साथ गौतमी ने किरदार को निभाया और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा.
उसी दौरान गौतमी एक साल की बच्ची की मां थीं. एकता ने उन्हें सहयोग करते हुए शूटिंग का समय 4-5 घंटे तक सीमित रखा, जिससे उनके लिए काम और परिवार के बीच संतुलन बनाना आसान हो गया. जहां तक शो की वापसी का सवाल है, इसकी आधिकारिक घोषणा जून 2025 में होने की उम्मीद है. फैन्स इस क्लासिक के दोबारा लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.