'बिग बॉस 8' के विनर गौतम गुलाटी हुए कोरोना पॉजिटिव, पोस्ट में लिखा- कोविड-19 निचोड़ लेता है

'बिग बॉस 8' के विनर और टीवी से बॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाने वाले गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने पोस्ट कर दी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी
नई दिल्ली:

'बिग बॉस 8' के विनर और टीवी से बॉलीवुड तक में अपनी पहचान बनाने वाले गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए खुद इस बात की जानकारी दी है. गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) इन दिनों ब्रिटेन में हैं और चिंता की बात यही है कि वहां कोरोना का नया स्ट्रेन तेजी से फैल रहा है. फिलहाल कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद गौतम गुलाटी (Gautam Gulati Covid 19 Positive) ने खुद को क्वारंटीन कर लिया है. इस खबर के बाद फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी गौतम के जल्द ठीक होने की दुआंए मांग रहे हैं.

रिया चक्रवर्ती साल 2021 की शुरुआत में कर सकती हैं वापसी, निर्देशक रूमी जाफरी ने किया खुलासा

गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी पोस्ट भी किया है. फोटो में वो बेड पर लेटे दिख रहे हैं हैं, लेकिन उनका चेहरा नजर नहीं आ रहा है. फोटो में उनका एक हाथ दिख रहा है. गौतम ने फोटो के कैप्शन में लिखा: "कोविड-19 निचोड़ लेता है." गौतम गुलाटी को लेकर राहुल देव ने लिखा: "मेरे भाई तुम्हें बहुत सारा प्यार. मैं जानता हूं कि यह तुम्हें ज्यादा समय तक परेशान नहीं रख सकेगा."

सोनू सूद ने 'मसीहा' कहलाने के लिए ट्रोल होने पर दिया जवाब, बोले- मेरा गुणगान हो ये मेरा सपना नहीं

Advertisement

Advertisement

बता दें कि गौतम गुलाटी (Gautam Gulati) जल्द ही सलमान खान के साथ उनकी अपकमिंग फिल्म 'राधे' (Radhe) में नजर आएंगे. इस बात की जानकारी बिग बॉस विनर गौतम गुलाटी ने खुद अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए दी थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Temple News: 46 साल बाद खुले मंदिर के पास अवैध छज्जे को तोड़ा गया