करण जोहर का शो 'कॉफ़ी विद करण 7' इस समय हर तरफ छाया हुआ है. इस सीजन शो पर पहुंचने वाले सभी सितारे अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं. इस सीजन को लेकर खबर आई थी कि शाहरुख खान इस बार शो का हिस्सा नहीं बनेंगे. ऐसे में उनकी जगह गौरी खान को शो पर देखा गया. गौरी खान, भावना पांडे और महीप कपूर के साथ करण जोहर के चैट शो पर पहुंचीं. इस दौरान का एक वीडियो क्लिप इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें गौरी कुछ बेहद ही दिलचस्प खुलासे करते हुए नजर आ रही हैं. वीडियो में गौरी अपनी बेटी सुहाना को खास एडवाइस देती भी दिखीं.
वायरल हो रहे वीडियो में करण जोहर गौरी से पूछते हैं, 'एक एडवाइस जो आपने सुहाना को डेटिंग को लेकर दी'. जिस पर गौरी कहती हैं, 'एक समय पर दो लड़कों को कभी डेट मत करना'. करण ने गौरी से पूछा कि अगर आपकी और शाहरुख की लव स्टोरी को फिल्म का टाइटल देना पड़े तो क्या टाइटल देंगी. जिस पर गौरी 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' फिल्म का नाम लेती हैं और कहती हैं कि यह फिल्म उनकी फेवरेट है. इस वीडियो के एक राउंड में गौरी शाहरुख खान को कॉल करती हुई भी देखी जा सकती हैं. कुल मिलाकर प्रोमो देखकर लग रहा है कि यह एपिसोड बहुत दिलचस्प होने वाला है.