गौरव खन्ना की मां नहीं चाहती थीं बेटा जाए बिग बॉस, बोलीं- बुरा लगता था जब कोई कहता था जीके क्या करेगा...

गौरव खन्ना के मम्मी पापा ने मीडिया से बात करते हुए इस शो और अपने बेटे के नेचर के बारे में बात की और बताया कि कैसे वे पहले बिग बॉस को लेकर डरे हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गौरव खन्ना की मां बोलीं बेटे ने जीत कर सबको जवाब दे दिया
Social Media
नई दिल्ली:

देश के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो में से एक 'बिग बॉस 19' का फिनाले इस बार बेहद खास रहा. इस सीजन की चमचमाती ट्रॉफी उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर के टीवी एक्टर गौरव खन्ना के हाथों में गई. शुरुआती दिनों से ही शो के मजबूत दावेदार माने जा रहे गौरव ने 17 कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़ते हुए यह खिताब अपने नाम किया.  

शो के दौरान उनके शांत और समझदारी भरे व्यवहार और मजबूत गेम प्लान को दर्शकों ने खूब सराहा. फिनाले में उनकी टक्कर जम्मू-कश्मीर की कंटेस्टेंट फरहाना भट से हुई, जहां आखिरी पल में शो के होस्ट सलमान खान ने गौरव को विजेता घोषित कर दिया.

गौरव के परिवार के लिए यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि लंबे संघर्षों, उम्मीदों और दुआओं का परिणाम थी. उनकी मां शशि खन्ना ने बेटे के सफर को याद करते हुए बताया कि शुरुआत में वे गौरव के शो में जाने को लेकर बिल्कुल तैयार नहीं थीं. उन्होंने कहा, "शुरुआत में मैंने गौरव को मना किया था. मुझे लगता था कि यह शो उसके लायक नहीं है, उसे लड़ाई-झगड़ा करना आता ही नहीं है. लेकिन वह शो में बिना किसी लड़ाई के रहा."

Bigg Boss 19 के विनर हैं गौरव खन्ना, देखें उनकी परफॉर्मेंस

उन्होंने हंसते हुए कहा, "गौरव बचपन से ही जिद्दी रहा है और जो ठान लेता है, पूरा करके छोड़ता है. नौवीं क्लास में वह एक ऐसी बंदूक लेकर आया था, जिसे उठाना तक मुश्किल था, लेकिन उसने अपनी जिद पूरी की. हालांकि, वह समझाने पर हमेशा समझ जाता है, यही उसकी सबसे बड़ी खासियत है."

शशि खन्ना ने शो में शामिल रहे कंटेस्टेंट जीशान कादरी के व्यवहार पर भी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि जीशान अक्सर गौरव के लिए गलत भाषा का इस्तेमाल करते थे, जो परिवार को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था. हालांकि, यह सब शो का हिस्सा था और बाहर आकर सब सामान्य हो गया है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि गौरव को अक्सर कहा जाता था कि 'जीके क्या करेगा' जो उन्हें अच्छा नहीं लगता था. लेकिन, ट्रॉफी ने उन सभी को जवाब दे दिया. गौरव के मास्टरशेफ जीतने का किस्सा भी उनकी मां ने साझा किया. उन्होंने बताया कि गौरव को शुरू में खाना बनाना आता ही नहीं था, लेकिन उसने एक महीने की ट्रेनिंग ली, रात-रात भर प्रैक्टिस की और आखिर में शो जीत लिया. उन्हें गाजर का हलवा और बेसन के लड्डू बेहद पसंद हैं.

गौरव के पिता विनोद खन्ना भी बेटे की जीत से बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि शुरुआत में उन्हें बिग बॉस का माहौल बिल्कुल पसंद नहीं था, क्योंकि वहां हर समय झगड़े-लड़ाई और आरोप-प्रत्यारोप चलते रहते हैं. उन्हें डर था कि गौरव इस माहौल में कैसे रह पाएगा. उन्होंने कहा, "मुझे पहले गौरव का बिग बॉस में गेम खेलना अच्छा नहीं लग रहा था. लेकिन, जैसे-जैसे वह खेला, मुझे मजा आने लगा."

Advertisement

विनोद खन्ना ने शो में एक घटना का जिक्र करते हुए कहा कि जब गौरव की बहस फरहाना से हुई और फरहाना ने कहा कि उसने गौरव को कभी टीवी पर नहीं देखा, तब उन्हें बहुत गुस्सा आया था. लेकिन जिस संयम और स्टाइल में गौरव ने जवाब दिया, उससे उन्हें गर्व महसूस हुआ. उन्होंने कहा कि बेटे की जीत ने परिवार की खुशी को दोगुना कर दिया है.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Goa Night Club Fire: गोव में आंखों के सामने जिंदा जला परिवार! इस पत्नी का दर्द रुला देगा | Delhi