सालों बाद कुशाल टंडन ने किया खुलासा, इस वजह से गौहर खान से टूटा था रिश्ता, बोले- वो धर्म परिवर्तन...

अपने लगभग एक साल के रिश्ते के दौरान, यह जोड़ा अपने कथित झगड़ों और अनकहे मतभेदों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहा. फिर आखिरकार दोनों अलग हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कुशाल टंडन ने नहीं बदला धर्म तो टूटा था गौहर खान से उनका रिश्ता

टेलीविज़न एक्टर-डांसर गौहर खान और कुशाल टंडन (Gauhar Khan and Kushal Tandon)  टीवी रियलिटी शो बिग बॉस (Bigg Boss) में एक साथ नजर आए थे और लोगों के फेवरेट बन गए थे. उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं. इस जोड़े ने शो में ही अपने रिलेशनशिप की अनाउंसमेंट की थी. हालांकि, अपने लगभग एक साल के रिश्ते के दौरान, यह जोड़ा अपने कथित झगड़ों और अनकहे मतभेदों के लिए अक्सर सुर्खियों में रहा. फिर आखिरकार दोनों अलग हो गए.

गौहर खान और कुशाल टंडन का ब्रेकअप क्यों हुआ?

2013 में, गौहर खान और कुशाल टंडन पहली बार रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में मिले थे, जहां से उनकी प्रेम कहानी की शुरुआत हुई. इस जोड़े को उनके फैंस प्यार से 'गौशाल' कहते थे. टेलीविज़न शो खत्म होने के बाद भी ये पूर्व प्रेमी साथ थे. हालांकि, एक दिन, कुशाल ने गौहर से अलग होने के बारे में ट्वीट करके इंटरनेट पर सबको चौंका दिया. इस बीच, कुशाल टंडन के साथ गौहर खान की सगाई की अटकलें भी लगाई जा रही थीं.

हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, गौहर के साथ अपने ब्रेकअप की घोषणा करने के एक दिन बाद, कुशाल ने अपने एक पत्रकार मित्र को बताया कि उनके अलग होने की मुख्य वजह धर्म था. 35 वर्षीय कुशाल ने कथित तौर पर अपने पत्रकार मित्र को बताया था कि गौहर ने कुशाल से हिंदू से मुस्लिम धर्म में धर्म परिवर्तन करने की मांग की थी. कुशाल ने कहा था कि प्यार जिंदगी में बेहद अहम है लेकिन ये सबकुछ नहीं है.

Advertisement

अब बढ़ गए आगे

बाद में यह एक्स-कपल कभी साथ नहीं आया. इस बीच, गौहर खान और ने जैद दरबार से शादी कर ली और अब वह प्रेग्नेंट भी हैं. वहीं कुशाल इन दिनों शिवांगी जोशी को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर साथ नजर आते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Weather Updates | PM Modi Bihar Visit | Elon Musk | Operation Sindoor