39 साल की उम्र में मां बनी गौहर खान, पति जैद के साथ शेयर किया पोस्ट, सेलेब्स ने दी बधाई

गौहर खान बीते कई दिनों से अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों के चलते सुर्खियों में बनी हुई हैं. वहीं अब उनके बेटे के जन्म होने की खबर सुनकर फैंस सातवें आसमान पर हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
गौहर खान और जैद दरबार बने पेरेंट्स
नई दिल्ली:

गुड न्यूज! बिग बॉस विनर रह चुकीं एक्ट्रेस गौहर खान और पति ज़ैद दरबार पेरेंट्स बन गए हैं. 39 साल की एक्ट्रेस ने बुधवार यानी 10 मई को अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की जानकार फैंस को एक पोस्ट के साथ दी है, जिसे देखकर फैंस ही नहीं सेलेब्स भी कपल को बधाई देते दिख रहे हैं. आइए आपको दिखाते हैं गौहर खान का बेटे के होने की खबर पर शेयर किया गया स्पेशल पोस्ट...

इंस्टाग्राम पर कुछ घंटे पहले यानी बीती रात एक पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "अल्लाहुम्मा बारिक फिही," इसके साथ एक तस्वीर शेयर की गई थी, जिसमें लिखा गया, "हमारे बेटे की तरफ से Salaam u alaikum ब्यूटीफुल वर्ल्ड. मई 2023 की 10 मई को हमें एहसास हुआ कि वास्तव में खुशी का क्या मतलब है. हमारे ब्लेस्ड बॉय आपके प्यार और प्रार्थनाओं के लिए सभी को धन्यवाद करता है. आभारी और हंसते हुए नए माता -पिता ज़ैद और गौहर. "

बता दें, गौहर और ज़ैद ने 25 दिसंबर, 2020 को शादी कर ली थी. कथित तौर पर दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान किराने का सामान खरीदने के दौरान हई, जिसके बाद दोनों ने चैटिंग शुरू की और फिर दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई. वहीं पिछले साल दोनों ने एनीमेटेड वीडियो के साथ प्रेग्नेंसी का ऐलान किया. 

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए

Featured Video Of The Day
AAP के 8 विधायक BJP में शामिल हुए | 12 लाख तक की Income Tax Free | Top 25 Headlines of The Day