गौहर खान ने फैमिली फोटो के साथ किया बेटे के नाम का ऐलान, पोस्ट के साथ प्राइवेसी को लेकर कही ये बात

गौहर खान ने बेटे के जन्म के एक महीने बात उसकी पहली तस्वीर शेयर की है. इसके साथ एक्ट्रेस ने बेटे का खूबसूरत नाम भी दुनिया के सामने बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
गौहर खान ने पति जैद दरबार के साथ बेटे की पहली तस्वीर की शेयर
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति ज़ैद दरबार हाल ही में बेटे के पेरेंट्स बने हैं सोशल मीडिया के जरिए उसकी नई नई अपडेट शेयर करते दिख रहे हैं. हालांकि एक्ट्रेस ने अभी तक बेटे का नाम फैंस के साथ शेयर नहीं किया था. पर अब उन्होंने अपनी एक फैमिली फोटो के साथ बेटे का नाम भी दुनिया को बता दिया है, जिसे जानने के बाद फैंस और सेलेब्स कपल पर प्यार लुटाते हुए दिख रहे हैं. 

गौहर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों के साथ एक खूबसूरत कैप्शन वाला एक पोस्ट शेयर किया है. दरअसल, पोस्ट में कैप्शन में बेटे का नाम बताते हुए  “हमारा जेहान. मा शा अल्लाह, जन्म के 1 महीने के बाद हम बेटे का नाम रिवील कर रहे हैं. आपके प्यार के लिए सभी का धन्यवाद, उसके लिए आपका निरंतर आशीर्वाद मांगते हैं.  और हमारी छोटी जान के लिए प्राइवेसी रखने का ख्लाल रखने का अनुरोध करते हैं. उसकी तरफ से आपके लिए प्यार. #allahhummabariklahu #mashaallah #family,” 

तस्वीरों की बात करें तो दोनों में जैद और गौहर ने जेहान को अपने हाथों में पकड़ा हुआ है और बड़ी मुस्कान के साथ उसकी तरफ देख रहे हैं. बच्चे ने सफेद और लाल रंग की आउटफिट में हैं तो वहीं ज़ैद दरबार और गौहर खान काले रंग के लुक में दिख रहे हैं. एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर दीपिका कक्कड़, जो खुद मां बनने वाली हैं उन्होंने लिखा, माशाअल्लाह. ढेर सारा प्यार.  वहीं गौहर खान के पति ने भी इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, मेरी जिंदगी एक ही फ्रेम में. ऐसे ही फैंस ने हार्ट इमोजी के साथ ढेर सारा प्यार बरसाया है. 

गौरतलब है कि 10 मई को गौहर खान और जैद दरबार बेटे जेहान के पेरेंट्स बने हैं, जिसका ऐलान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिए किया था. 

पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: Neetu Chandra ने 'बिहारियों के खिलाफ टैबू' पर की खुल कर बात | NDTV Powerplay