सुनील शेट्टी के सी सेक्शन डिलीवरी वाले बयान पर भड़कीं गौहर खान, अपने मिसकैरिज का किया खुलासा, बोलीं- मैंने लगभग 9 हफ्ते के बाद...

गौहर खान ने हाल ही में अपने एक यूट्यूब पॉडकास्ट मा मानोरंजन को लॉन्च किया, जिसमें वह मदरहुड और पेरेंटिंग की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गौहर खान ने मिसकैरेज के बारे में कही ये बात
नई दिल्ली:

टीवी एक्ट्रेस गौहर खान ने हाल ही में अपना एक यूट्यूब पॉडकास्ट मानोरंजन लॉन्च किया, जिसमें वह अपनी जिंदगी की पर्सनल और इमोशनल बातें करती हुई नजर आ रही हैं. पहले एपिसोड में एक्ट्रेस ने दिल तोड़ देने वाला खुलासा किया और बताया कि बेटे जेहान के जन्म से पहले उनका एक मिसकैरिज हुआ था. वहीं एक्ट्रेस ने सुनील शेट्टी के हाल ही में कंफर्ट सी सैक्शन वाले कमेंट पर भी रिएक्शन दिया और उन पर गलत सूचना देने और असंवेदनशील होने का आरोप लगाया. 

एक्ट्रेस ने सुनील शेट्टी के बेटी अथिया शेट्टी के सी सैक्शन ना चुनने के वायरल बयान पर रिएक्शन देते हुए कहा, "मैं अपनी पूरी आवाज़ में चिल्लाना चाहती हूं और कहना चाहती हूं, आप ऐसा कैसे कह सकते हैं? कैसे? इस विषय पर बहुत सारे मिथक हैं - कि अगर कोई सी-सेक्शन करवा रहा है, तो यह आसान विकल्प है. इतनी गलत जानकारी कैसे हो सकती है? और एक पुरुष सेलिब्रिटी के लिए ऐसा कहना, जो प्रेग्नेंसी से नहीं गुजरा, जिसने बच्चे को जन्म नहीं दिया, उसे नहीं पता कि सी-सेक्शन कितना दर्दनाक होता है."

इसके अलावा गौहर खान ने मिसकैरिज ने कहा, "एक बात है, जो मैंने कभी किसी को नहीं बताई. जेहान से पहले मेरा प्रेग्नेंसी हो चुका था. मैं आपको उस एहसास के बारे में क्या बताऊं? इसे बयां करना असंभव है. यह एक प्रेग्नेंसी थी, मैंने लगभग 9 हफ्ते के बाद बच्चे को खो दिया. वह नुकसान बेहद मुश्किल था. और मैं आने वाले एपिसोड में इसके बारे में और बात कर पाऊंगी." 

बता दें कि गौहर खान दूसरी बार मां बनने वाली हैं. इस साल एक्ट्रेस ने पति जैद दरबार के साथ अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी का ऐलान करते हुए एक पोस्ट शेयर किया था. 

Featured Video Of The Day
Rajasthan Flood: 12 गांव, एक ही नाव, बारिश-बाढ़ से हैरान राजस्थान की जनता | Monsoon | Weather