दीपिका सिंह ने धूमधाम से किया बप्पा का स्वागत, सड़क पर परिवार साथ जमकर नाचती आईं नजर

दीपिका सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका महाराष्ट्रीयन साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
दीपिका सिंह ने धूमधाम से किया बप्पा का स्वागत
नई दिल्ली:

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर खास एक्टिव रहती हैं उनका अंदाज और उनका स्टाइल तो फैन्स का दिल जीत ही लेता है. आए दिनों उनके पोस्ट और वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा देते हैं वहीं हाल ही में दीपिका सिंह ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे बप्पा का स्वागत करती दिखाई दे रही हैं. गणेश चतुर्थी के दिन बप्पा को घर लाने के लिए सभी काफी उत्साहित हैं. वहीं दीपिका के इस वीडियो को देख फैन्स जमकर कमेंट कर उनकी तारीफ कर रहे हैं. 

हाल ही में दीपिका सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि दीपिका महाराष्ट्रीयन साड़ी पहने दिखाई दे रही हैं. वहीं बप्पा का घर में स्वागत करने से पहले वे सड़क पर धूम धाम से डांस करती दिखाई दे रही हैं. ढोल की बीट पर वे अपने परिवार साथ नाचती दिखाई दे रही हैं. दीपिका का ये वीडियो देख फैन्स तो कमेंट करते थक नहीं रहे हैं. 

Advertisement

एक यूजर ने कमेंट करते हुए क्या बात है आपका दिल खोलकर डांस करती है. तो वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए कहा वाह बप्पा घर आ रहे हैं. काम की बात करें तो दीपिका टीवी के साथ ही अब फिल्मों में नजर आ रही हैं. कुछ समय पहले उनकी फिल्म टीटू अंबानी रिलीज हुई थी. जिसे फैन्स ने बेहद प्यार दिया था. 

Advertisement

VIDEO: प्रेगनेंट आलिया भट्ट का ब्लैक आउटफिट में दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
Waqf Act: Supreme Court की सुनवाई पर वकील विष्णु शंकर ने सवाल उठाया | NDTV India