बढ़ते दिनों के साथ बिग बॉस के घर का रोमांच भी बढ़ता ही जा रहा है. घर में आए दिन लड़ाई-झगड़ा हो रहा है, जो ऑडियंस का भरपूर मनोरंजन कर रहा है. अभिषेक, ईशा और समर्थ के लव ट्रायंगल के अलावा दर्शकों को ऐश्वर्या, नील, विक्की और अंकिता की नोंकझोंक भी पसंद आ रही है. शो का एक प्रोमो वायरल हो रहा है, जिसमें ऐश्वर्या और विक्की के बीच भयंकर झगड़ा देखने को मिल रहा है. वहीं एक अन्य प्रोमो में बिग बॉस कंटेस्टेंट से नॉमिनेशन को लेकर चर्चा करते दिखे. दिमाग वाले घर के सदस्यों को कुछ अनुमान लगाने को कहा गया है और अगर वे ऐसा कर पाते हैं तो वे सुरक्षित हो जाएंगे.
नॉमिनेशन में आए ये 9 सदस्य
हालांकि इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि आखिर होने क्या वाला है. बता दें चौथे हफ्ते में बिग बॉस 17 के घर से बेघर होने के लिए कुल नौ कंटेस्टेंट नॉमिनेशन में आए हैं. इन कंटेस्टेंट में दिल वाले घर से अंकिता लोखंडे, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट हैं. वहीं दम वाले घर से समर्थ जुरेल, सनी तहलका, अनुराग डोभाल और अरुण माशेट्टी हैं. जबकि दिमाग वाले घर से नावेद सोल और मनारा चोपड़ा नॉमिनेट हुई हैं.
शादीशुदा कपल्स के बीच हुई जबरदस्त फाइट
बिग बॉस के एक नए प्रोमो में विक्की जैन और ऐश्वर्या शर्मा के बीच भयंकर झगड़ा होते हुए दिखा. कॉफी से शुरू हुआ ये बवाल बड़े झगड़े में तब्दील हो गया. मुनव्वर की कॉफी को लेकर लगाई आग के बाद विक्की और ऐश्वर्या आमने-सामने आ जाते हैं. प्रोमो में आप देख सकते हैं कि सबसे पहले अंकिता और नील के बीच बहसबाजी होती है, जिसमें पहले ऐश्वर्या नील को चुप रहने के लिए कहती हैं. तभी बहसबाजी में विक्की जैन कूद पड़ते हैं और कुछ ऐसा कह बैठते हैं कि ऐश्वर्या का पारा गर्म हो जाता है. ऐश्वर्या को विक्की 'चुड़ैल' बुलाते हैं, जिस पर ऐश्वर्या भी गुस्से में उन्हें 'पागल' कह देती हैं.