बिग बॉस ओटीटी 2 के कंटेस्टेंट सारे नियमों की उड़ा रहे धज्जियां, खुलेआम चल रही हैं गालियां और हिंदी तो भूल ही जाइए

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 अपने उफान पर है. बिग बॉस को अकसर अपने सख्त रवैये के लिए पहचाना जाता है. लेकिन ओटीटी पर रहे इस शो में जमकर गालियां और इंग्लिश का इस्तेमाल देखने को मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
'बिग बॉस ओटीटी 2' कंटेस्टेंट का कुछ ऐसा है हाल
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जियो सिनेमा पर चल रहा है. घर के अंदर टीवी, फिल्म और सोशल मीडिया की कुछ जानी-मानी हस्तियां आपस में टकरा रही हैं. इनमें पूजा भट्ट, साइरस ब्रोचा, मनीषा रानी, आलिया सिद्दीकी, जिया शंकर, पलक पुर्सवाणी, अविनाश सचदेव, फुकरा इंसान, आकांक्षा पुरी, फलक नाज, जैद हदीद और बेबीका ध्रुवे नजर आ रहे हैं. बिग बॉस ओटीटी है तो इसका प्रसारण जियोसिनेमा पर हो रहा है. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जो अकसर देखने को मिलता है, वहीं बिग बॉस ओटीटी में भी खूब देखने को मिल रहा है. जिसमें हर वह चीज नजर आ रही है जो मेन बिग बॉस में मिसिंग रही है.

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में खूब चल रही गालियां

सलमान खान ने जब कंटेस्टेंट शो में जा रहे थे, तभी उन्हें डिसेंट रहने की ताकीद की थी. लेकिन घर के अंदर आते ही इसकी धज्जियां उड़ रही हैं. मजेदार यह है कि बिग बॉस ओटीटी पर आ रहा है, इसलिए इसमें सुनाई दे रही गालियों को बीप भी नहीं किया जा रहा है. अब जिया शंकर को ही लें उन्होंने बेबीका को गाली निकाली. एक बार नहीं तीन बार. दिलचस्प यह कि साइरस ने उन्हें समझाया भी लेकिन उसके बावजूद वह नहीं रुकीं. फिर बेबीका ने भी उन्हें चलते हुए गाली दे डाली. फुकरा इंसान ने बेबीका से द्विअर्थक बात की तो उन्हें खूब गुस्सा भी आ गया. इस तरह मेन बिग बॉस में जो चीजें नदारद रहती हैं, वह यहां खूब देखने को मिल रही है. 

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में गायब है हिंदी

बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में जो खास बात है, वो है अंग्रेजी का जमकर इस्तेमाल. कई बार को तो लगता है कि शो की प्राइमरी लैंग्वेज इंग्लिश है और सेकंडरी लैंग्वेज हिंदी. जैद हदीद की भाषा की दिक्कत है, तो वह इंग्लिश बोलते हैं. अब उन्हें हर बात समझानी पड़ती है तो इंग्लिश बोलनी पड़ती है. फिर पूजा भट्ट, साइरस और पलक को अकसर अंग्रेजी में बातें करते सुना जा सकता है. फिर कई बार किसी को कोसने की बारी आती है तो भी इंग्लिश का भरपूर प्रयोग किया जाता है. इस तरह ओटीटी पर है तो बिग बॉस में इंग्लिश की मंजूरी नजर आ रही है. लेकिन कुल मिलाकर 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में "मिट्टी के चूल्हे" का क्या है महत्व? कुम्हारों को क्या है मेले से आस?