Super Dancer Chapter 4 Winner: 'सुपर डांसर चैप्टर 4' का खिताब जीत गईं फ्लोरिना गोगोई, मिले इतने लाख रुपये

Super Dancer Chapter 4 Winner: फ्लोरिना गोगोई ने 'सुपर डांसर चैप्टर 4' का खिताब अपने नाम कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Super Dancer Chapter 4 Winner: फ्लोरिना गोगोई बनीं विनर

नई दिल्ली:

Super Dancer Chapter 4 Winner: मशहूर डांसिंग शो 'सुपर डांसर चैप्टर 4' को उसका विनर मिल गया है. कंटेस्टेंट फ्लोरिना गोगोई (Florina Gogoi) ने बाकी फाइनलिस्ट को मात देते हुए 'सुपर डांसर चैप्टर 4' का खिताब अपने नाम कर लिया है. उनके प्राइज मनी में 15 लाख रुपये मिले हैं. फ्लोरिना गोगोई शो के शुरुआत से ही दर्शकों सहित जजेस का भी दिल, जीत रही थीं. अब उन्होंने अंत में जाकर इस शानदार उपलब्धि को अपने नाम कर लिया. फ्लोरिना गोगोई (Florina Gogoi Won Super Dancer Chapter 4) की इस जीत से उनके फैन्स और परिवार में जश्न का माहौल है.

'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer Chapter 4) शो को हमेशा की तरह शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु द्वारा जज किया गया. शो के जजेस भी फ्लोरिना गोगोई (Florina Gogoi) की खिताबी जीत से काफी खुश नजर आए. फिनाले में बादशाह, टेरेंस लुइस और राघव ने भी फाइनलिस्ट को जज किया और वो सभी से काफी प्रभावित नजर आए. शो में एक समय ऐसा भी मौका आया जब फ्लोरिना गोगोई की तारीफ करते हुए बादशाह ने कहा कि मैं फ्लोरिना का बहुत बड़ा फैन हूं. जब भी उनका शो होगा मैं टिकट खरीद के देखूंगा. 

'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer Chapter 4) के जज फ्लोरिना गोगोई (Florina Gogoi) की खिताबी जीत पर काफी खुश दिखे. वहीं उन्होंने बाकी फाइनलिस्ट का भी हौंसला बढ़ाया. फिनाले में कंटेस्टेंट्स के अलावा जजेस ने भी अपनी शानदार प्रस्तुती से समां बांध दिया. सुपर डांसर चैप्टर 4 के ग्रैंड फिनाले की शुरुआत टॉप 10 के मजेदार परफॉर्मेंस से हुई. टॉप 5 फाइनलिस्ट के साथ-साथ शो के इविक्टेड कंटेस्टेंट्स और गुरुओं ने भी फिनाले में अपनी प्रस्तुती दी.

Advertisement

Advertisement

बता दें कि 'सुपर डांसर चैप्टर 4' (Super Dancer Chapter 4) में टॉप 12 में से केवल पांच कंटेस्टेंट टॉप 5 में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुए. इसमें फ्लोरिना गोगोई (Florina Gogoi), पंजाब के संचित चनाना, कर्नाटक के पृथ्वीराज, मध्यप्रदेश की नीरजा और दिल्ली की ईशा मिश्रा (Eesha Mishra) शामिल रहे. कुल मिलाकर शो के फिनाले में जबरदस्त डांसिंग देखने को मिली.
 

Advertisement