खतरों के खिलाड़ी में जन्नत जुबैर की हुई लड़ाई, फिर हुआ कुछ ऐसा की भागना पड़ा मैदान छोड़कर

सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपने वीडियोज शेयर कर जन्नत चर्चा में बनी रहती है. एक ताजा वीडियो में उन्हें खतरों के खिलाड़ी में उनके को-कंटेस्टेंट राजीव अदातिया के साथ देखा गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पहले फाइट के लिए ललकारा फिर इस तरह दुम दमा कर भाग खड़ी हुईं जन्नत जुबैर
नई दिल्ली:

टीवी की क्यूटेस्ट एक्ट्रेस और सोशल मीडिया सेंसेशन जन्नत जुबैर इन दिनों स्टंट बेस्ड रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 12 की शूटिंग के लिए केपटाउन में हैं. विदेशी जमीन से भी ये देसी गर्ल अपने फैंस के दिलों पर राज कर रही हैं. सोशल मीडिया के जरिए फैंस के साथ अपने वीडियोज शेयर कर जन्नत चर्चा में बनी रहती है. एक ताजा वीडियो में उन्हें खतरों के खिलाड़ी में उनके को-कंटेस्टेंट राजीव अदातिया के साथ देखा गया.

राजीव से डर गईं जन्नत
वीडियो को जन्नत जुबैर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि जन्नत अपने क्यूट अंदाज में किसी बच्ची की तरह पहले जो राजीव को उनके साथ फाइट करने के लिए ललकारती है, जन्नत कहती है, 'यू एंड मी लेट्स फाइट'. लेकिन जैसे ही राजीव बस अपना हाथ जन्नत के माथे पर रख कर उन्हें पुश करते हैं, जन्नत एकदम से भाग खड़ी होती हैं. उनका ये अंदाज फैंस को काफी फनी लग रहा है. लुक्स की बात करें तो जन्नत पिंक कलर के ट्रैक सूट में काफी प्यारी दिख रही हैं.

Advertisement

फैंस बता रहे क्यूट
जन्नत के इस फनी वीडियो पर महज दो घंटे में करीब तीन लाख लाइक्स आ गए हैं. वीडियो पर कमेंट कर फैंस जन्नत की इस अदा को काफी क्यूट बता रहे हैं. बता दें कि जन्नत जुबैर अब रियलिटी शोज में आगे भी दिखना चाहती हैं. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि खतरों के खिलाड़ी के बाद वह दूसरे रियलिटी शोज में काम करने पर भी विचार कर सकती हैं, हालांकि अभी उन्होंने ऐसा सोचा नहीं है. टीवी के जगत की इस सुपरस्टार ने छोटी सी उम्र में बड़ा मुकाम पा लिया है. खतरों के खिलाड़ी 12 में वह सबसे महंगे सेलेब्स में शामिल हैं.

Advertisement

VIDEO: एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं जैक्लीन फर्नांडिस और शहनाज गिलa

Featured Video Of The Day
Mumbai Goa Highway पर तेज धमाके के बाद Bus में लगी भीषण आग | BREAKING NEWS