बिग बॉस कन्नड़ के कंटेस्टेंट विनय गौड़ा और रजत किशन के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर, जानें पूरा मामला

बिग बॉस कन्नड़ के दो प्रतियोगी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज कराई गई है. जी हां, बिग बॉस के प्रतियोगी विनय गौड़ा और रजत किशन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस कन्नड़ के 2 कंटेस्टेंट पर हुई FIR
नई दिल्ली:

बिग बॉस कन्नड़ (Bigg Boss Kannada) के दो प्रतियोगी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में कंप्लेंट दर्ज कराई गई है. जी हां, बिग बॉस के प्रतियोगी विनय गौड़ा (Vinay Gowda) और रजत किशन (Rajath Kishan) के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला बेंगलुरु के बसवेश्वर नगर पुलिस स्टेशन में आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. बसवेश्वर नगर पुलिस स्टेशन में सोशल मीडिया मॉनिटरिंग की देखरेख करने वाले पीएसआई प्रकाश इस मामले को संभाल रहे हैं. बसवेश्वर नगर पुलिस स्टेशन के पीएसआई भानु प्रकाश की शिकायत के बाद एफआईआर दर्ज की गई.

क्या था मामला?

एफआईआर के अनुसार, रजत ने ऐसी रील बनाई जिसमें वह डर का माहौल बनाने के इरादे से लंबी दरांती (जिसे हंसिया भी खाते हैं) पकड़े हुए दिखाई दे रहा था. वीडियो रजत के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किए गए थे. शिकायत में कहा गया है कि रजत ने सार्वजनिक स्थान पर अवैध रूप से घातक हथियार पकड़े हुए ये रील फिल्माईं, जिससे सार्वजनिक शांति और व्यवस्था भंग हुई.

एक वीडियो में दो व्यक्ति दरांती पकड़े हुए साथ-साथ चलते हुए दिखाई दे रहे थे. वीडियो को "बुज्जी" नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया था. एफआईआर 18 सेकंड के एक वीडियो लिंक पर आधारित थी, जिसमें उसे दरांती लहराते हुए दिखाया गया था.

Featured Video Of The Day
Hijab Row के बाद Nitish Kumar की सुरक्षा टाइट! Pakistani Don की धमकी, जान को खतरा? SSG हाई अलर्ट
Topics mentioned in this article