Bigg Boss 16: बिग बॉस 16 में सुंबुल, श्रीजीता और गोरी के बीच भयंकर लड़ाई, 'स्टैंडर्डलेस' शब्द पर मचा बवाल

बिग बॉस 16 के नए प्रोमो में देखा जा सकता है कि गोरी नागोरी और सुंबुल तौकीर के बीच जमकर लड़ाई हो रही है. यह लड़ाई गंवार और स्टैंडर्डलेस शब्द को लेकर है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
बिग बॉस में जमकर मचा हंगामा
नई दिल्ली:

'बिग बॉस 16' का घर अब लगातार लड़ाई झगड़ों में तब्दील होता जा रहा है. बीते एपिसोड में जैसा आपने देखा अर्चना गौतम और शालीन भनोट के बीच भयंकर लड़ाई हुई. अर्चना का आरोप था कि उनको शालीन ने टास्क के दौरान धक्का दिया. साजिद खान समेत कुछ घरवालों ने उनका सपोर्ट भी किया और माइक निकालकर एक्टर को बेघर करने की मांग करने लगे. इसे लेकर कंटेस्टेंट्स के बीच में अच्छी खासी तू तू मैं मैं हुई और उसके बाद बिग बॉस ने सजा देने का ऐलान किया. उस लड़ाई के बाद बिग बॉस के घर में एक बार फिर गोरी नागोरी और सुंबुल तौकीर के बीच फाइट हुई. झगड़ा तौलिये से शुरू हुआ और स्टैंडर्डलेस शब्द पर बवाल मच गया.

बिग बॉस 16 का एक नया प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया हुआ है. इस वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि आने वाले एपिसोड में किस तरह घर में बवाल मचेगा. शालीन और अर्चना की जबरदस्त लड़ाई के बाद अब सुंबुल तौकीर और गोरी नागोरी में तौलिया की वजह से लड़ाई होती हुई नजर आ रही है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि गोरी चेहरे बनाकर सुंबुल को चिढ़ाती है. सुंबुल गुस्से में 'बॉस' चिल्लाती हैं. इस बीच श्रीजिता कमेंट करते हुए कहती हैं कि 'आप जहां पर बड़े होते हैं, उसका बहुत असर होता है आप पर. मुंह लगाने लायक नहीं हैं ये लोग, और इसके बाद वह स्टैंडर्डलेस शब्द का इस्तेमाल करती हैं जिसके बाद बिग बॉस के घर में बवाल शुरू हो जाता है. गोरी जवाब में कहती है ऐसा कैसे बोल सकती है वो. तो वहीं  प्रियंका कहती हुई सुनाई देती हैं कि 'इंग्लिश आती है इसका मतलब यह नहीं कि कोई गवार है.'

वीडियो में श्रीजीता ने जो कहा उसके बाद एमसी स्टैन गोरी के लिए एक स्टैंड लेता है. वीडियो में वो निमृत और गौतम से कहता है कि वे लगातार उसे ताना मार रहे थे क्योंकि गोरी गांव से आती है. स्टेन अपना आपा खो देता है और चिल्लाता है,' तुम लोग इस तरह की बकवास बात मत करो, गवार क्यों बोला'.बिग बॉस 16 का नया प्रोमो वीडियो कलर्स टीवी के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल से शेयर किया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, स्टैंडर्डलेस शब्द का हुआ इस्तेमाल, जिससे छिड़ गया घर में बवाल.' जाहिर है नया प्रोमो वीडियो देखकर फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है.  इस वीडियो को देखकर एक यूज़र ने कमेंट बॉक्स पर लिखा, 'जिस को इंग्लिश नहीं आती है उसे बिग बॉस के घर में बेइज्जत करने बुलाते हैं क्या. 

Advertisement

आलिया भट्ट पति रणबीर कपूर संग डिनर डेट पर आईं नज़र

Featured Video Of The Day
Samsung के अगले Galaxy S-Series स्मार्टफोन्स की पहली झलक! | Gadgets 360 With Technical Guruji