Bigg Boss OTT 3: ग्लैमर का तड़का लगाने आ सकती हैं जानी-मानी इन्फ्लुएंसर आयुषी, हो जाइए तैयार

बिग बॉस 17 के बाद से एक बार फिर बिग बॉस ओटीटी की चर्चा तेज हो गई है. बहुत सारे जाने-माने लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जो बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा हो सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर आयुषी बन सकती हैं बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा
नई दिल्ली:

Bigg Boss OTT 3: बिग बॉस 17 के बाद से एक बार फिर बिग बॉस ओटीटी की चर्चा तेज हो गई है. बहुत सारे जाने-माने लोगों के नाम सामने आ रहे हैं, जो बिग बॉस ओटीटी 3 का हिस्सा हो सकते हैं. बिग बॉस ओटीटी के पिछले सीजन में यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स का बोलबाला रहा और इन्हीं की बदौलत शो हिट भी हुआ. ऐसे में खबर आ रही है कि इस सीजन भी कई यूट्यूबर्स और इन्फ्लुएंसर्स शो का हिस्सा बन सकते हैं. एल्विश यादव, मनीषा रानी और अभिषेक मल्हान ने शो को इंटरेस्टिंग बना दिया था. अब ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो मनीषा रानी के बाद जानी-मानी इन्फ्लुएंसर आयुषी बिग बॉस ओटीटी में अपने ग्लैमर का तड़का लगाने आ सकती हैं. 

कौन हैं आयुषी?

आयुषी एक जानी-मानी इन्फ्लुएंसर हैं, जिन्हें सोशल मीडिया पर फिलहाल 1.6 मिलियन से अधिक लोग फॉलो करते हैं. आयुषी अपने फैशन और ग्लैमर के लिए जानी जाती हैं. मिली जानकारी के अनुसार, आयुषी बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में मजबूत कंटेस्टेंट में से एक हो सकती हैं. 

Advertisement

वहीं बात करें बाकी कंटेस्टेंट की तो खबरें हैं कि बिग बॉस 17 फेम विक्की जैन, शीजान खान, दलजीत कौर, सागर ठाकुर समेत कई टीवी कलाकार शो में नजर आ सकते हैं. हालांकि अभी तक कंटेस्टेंट को फाइनल नहीं किया गया है और ना ही इसकी लिस्ट सामने आई है. इसके अलावा सिंगर श्रीराम चंद्रा, यूट्यूबर रोहित जिंजुर्का, आर्याषीं शर्मा, संकेत उपाध्याय, तुषार सिलावत भी शो का हिस्सा हो सकते हैं.

Advertisement

Advertisement

Featured Video Of The Day
France Prime Minister François Bayrou की पोल रेटिंग फ़्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron के लिए झटका