अमिताभ बच्चन की वजह से फराह खान ने छोड़ी फिल्में बनाना, लगाया बिग बी पर इल्जाम 

लोकप्रिय टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के आगामी एपिसोड में फिल्म निर्माता फराह खान और अभिनेता बोमन ईरानी दिखेंगे. इस दौरान फराह खान ने 2014 से अब तक फिल्म न बनाने की अहम वजह बिग बी को बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फराह खान ने लगाया बिग बी पर आरोप
नई दिल्ली:

लोकप्रिय टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के आगामी एपिसोड में फिल्म निर्माता फराह खान और अभिनेता बोमन ईरानी दिखेंगे. इस दौरान फराह खान ने 2014 से अब तक फिल्म न बनाने की अहम वजह बिग बी को बताया. नए टीजर में फराह खान कूल दिख रही हैं. उन्होंने बताया कि 2014 में रिलीज हुई 'हैप्पी न्यू ईयर' के बाद से किसी फिल्म का निर्देशन नहीं किया है. इसके पीछे वजह कोई और नहीं अमिताभ बच्चन हैं. क्योंकि वो उन्हीं के साथ काम करना चाहती हैं.

बातचीत के दौरान फराह खान ने कहा किसी भी निर्देशक का करियर ग्राफ तब तक नहीं बढ़ता जब तक उन्हें ब्लू टिक नहीं मिल जाता है और ऐसा तब होता है जब आप अमिताभ जी के साथ फिल्म बनाते हैं. फराह खान की बातें सुनकर बिग बी मुस्कुरा देते हैं. यही नहीं इसके बाद अपनी-अपनी फिल्मों में बिग बी को लेने की इच्छा व्यक्त करते हुए फराह और बोमन ने अमिताभ को झट से फिल्म प्रस्ताव दे दिया, जिससे वह चौंक पड़े. फराह ने कहा सर, हमारे पास आपके लिए एक प्रोजेक्ट है. यही नहीं फराह ने फिल्म का टाइटल भी बताया.

उन्होंने कहा नाम है, 'जब तक बच्चन'. आगे समझाते हुए कहा जब तक सूरज चांद रहेगा, बच्चन जी का नाम रहेगा! जैसे ही अमिताभ ने भौहें उठाते हुए उनकी ओर देखा फराह मजाकिया ढंग से 'बच्चन नंबर 1' और 'केवल बच्चन' जैसे टाइटल बोलकर हंसने लगीं. यह मजेदार एपिसोड 25 अक्टूबर को सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा. इससे पहले विद्या बालन और कार्तिक आर्यन हॉरर-कॉमेडी 'भूल भुलैया 3' के प्रमोशन के लिए पहुंचे थे. 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16' हर सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Tension: भारतीय सेना का शौर्य देख कैसे भागा पाकिस्तान | News Headquarter