हिना खान को ब्राइडल लुक में शरमाते हुए देख फैंस भी हुए हैरान, पूछा- क्या आपकी भी शादी...

हिना खान (Hina Khan) ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जगह बनाई है. सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो से हिना खान फैंस का दिल जीतती आई हैं. इंस्टाग्राम पर हिना खान को 15.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
हिना खान को ब्राइडल लुक में शरमाते हुए देख फैंस भी हुए हैरान
नई दिल्ली:

हिना खान (Hina Khan) ने टीवी से लेकर बॉलीवुड तक अपनी जगह बनाई है. सोशल मीडिया पर अपनी लेटेस्ट फोटो और वीडियो से हिना खान फैंस का दिल जीतती आई हैं. इंस्टाग्राम पर हिना खान को 15.7 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. जो उनकी नए पोस्ट का बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में हिना खान ने एक ब्राइडल लुक में वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में हिना खान का लुक देखने लायक है. वीडियो देख फैंस भी कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.

सोशल मीडिया पर छाया वीडियो 
बिग बॉस क्वीन, अक्षरा हो या कमोलिका का, किरदार चाहें जो भी हो हिना खान (Hina Khan) ने हर किरदार से अपने फैंस का दिल जीता है. वहीं हाल ही में उनके द्वारा शेयर की गई वीडियो फैंस को हैरान कर रही है. दरअसल हिना खान ने हाल ही में अपने ब्राइडल शूट का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वे सफेद रंग के शरारे में नजर आ रही हैं. साथ ही हैवी ज्वैलरी उनपर चार चांद लगा रही है. हिना के इस लुक को देख फैंस ने आखिर कमेंट कर पूछ ही लिया कि क्या मैम आपकी भी शादी होने वाली है ? वहीं दूसरे फैन ने कमेंट कर उनकी जमकर तारीफ की है. 

हाल ही में रिलीज हुआ है नया गाना 
हिना खान (Hina Khan) ने अपने करियर की शुरुआत साल 2009 में टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से की थी. इसके बाद जब वे बिग बॉस के घर का हिस्सा बनीं उनके नए अंदाज को देख फैंस ने उन्हें अपने दिल में जगह दी. उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में हिना खान का नया गाना 'मोहब्बत है' रिलीज हुआ है. इस गाने में वे शहीर शेख के साथ नजर आ रही हैं.
 

Featured Video Of The Day
Nepal Protest BIG BREAKING: नेपाल में तख्तापलट की Inside Story | Shubhnakar Mishra
Topics mentioned in this article