महाभारत के कलाकारों से मुलाकात की चाहत में शख्स ने जारी करवा दिया वारंट, जानें क्या है यह मजेदार किस्सा

पुरानी महाभारत और उससे जुड़े किस्से बहुत ही दिलचस्प हैं और कई दफा हैरान भी करते हैं. ये भी कुछ ऐसा ही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पंकज धीर
नई दिल्ली:

दूरदर्शन के जमाने वाला महाभारत एक ऐसा कल्ट शो है जिसकी छाप मिटाई नहीं जा सकती. डायलॉग्स, कॉस्ट्यूम, एक्टर्स, लोकेशन्स हर एक चीज ने मिलकर इतिहास रच दिया. बताया जाता है कि जब महाभारत शो टेलिकास्ट होता था तो सड़कों पर लॉक डाउन जैसा माहौल होता था. खुद शो के कलाकारों ने कपिल शर्मा के शो पर ये बात कही थी. उन्होंने बताया कि लोग स्क्रीन पर उनके किरदारों को इतना असल मान लेते थे कि कई बार तो दुर्योधन बने पुनीत इस्सर को लोगों से डांट तक खानी पड़ती थी. इस शो को लेकर इतना गजब का क्रेज था कि लोग इनसे मिलने के लिए क्या कुछ नहीं कर बैठते थे.

शो से जुड़े मजेदार किस्से सुनाते हुए पुनीत इस्सर ने कहा, एक बार में गाड़ी से कहीं जा रहा था...तो पुलिस ने मुझे साइड लगाने को कहा...मैंने गाड़ी रोकी और पूछा क्या मैंने कोई सिग्नल तोड़ा है. पूछने पर पुलिस ने बताया कि आपके खिलाफ नॉन बेलेबल वारंट है. पुलिस स्टेशन पहुंचा तो देखा कि चोपड़ा साहब, पंकज धीर और दूसरे लोगों के खिलाफ वारंट था...पता चला कि बनारस के किसी आदमी ने केस दर्ज करवाया है. उस समय हमने चोपड़ा साहब ने कोई वकील किया और उसे बनारस भेजकर मामला किसी तरह रफा-दफा करवाया लेकिन हाल में ये केस एक बार फिर खुल गया. 

पुनीत ने बताया, इस घटना को करीब तीस साल हो चुके हैं और हाल में ये केस दोबारा खुला...हम नोटिस देखकर हैरान थे क्योंकि जिन पर केस था उनमें से कितने लोग अब हैं भी नहीं. हम बनारस पहुंचे तो पता चला कि उस शख्स ने केस सिर्फ इसलिए किया था क्योंकि वो कलाकारों से मिलना चाहता था और उनके साथ फोटो लेना चाहता था. 

Featured Video Of The Day
Dwarka Expressway सच में Delhi का Traffic खत्म कर देगा? देखिए Ground Report | PM Modi