टीवी के इन सितारों का रिश्ता नहीं हो सका मुकम्मल, एक ने तो 10 साल बाद तोड़ दिया नाता

कई बार यहां रिश्ते इतने जटिल हो जाते हैं कि उन्हें समझ पाना और निभाना दोनों ही मुश्किल हो जाता है. बॉलीवुड ही नहीं टेलीविजन के स्टार्स भी खूब लाइमलाइट बटोरते हैं लेकिन जब रिश्ते सहेजने की बात आती है तो वह भी कहीं चूक जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
आमिर-संजीदा से पूजा और राज तक अधूरी रह गई इनकी कहानी
नई दिल्ली:

मनोरंजन की दुनिया बाहर से जितनी चमक-दमक भरी लगती है, दरअसल अंदर से उतनी खूबसूरत होती नहीं. कई बार यहां रिश्ते इतने जटिल हो जाते हैं कि उन्हें समझ पाना और निभाना दोनों ही मुश्किल हो जाता है. बॉलीवुड ही नहीं टेलीविजन के स्टार्स भी खूब लाइमलाइट बटोरते हैं लेकिन जब रिश्ते सहेजने की बात आती है तो वह भी कहीं चूक जाते हैं. टीवी की दुनिया में कई ऐसी जोड़ियां हुईं, जिनकी शुरुआत तो प्यार से हुई लेकिन अंत बेहद दर्दनाक रहा.

संजीदा शेख और आमिर अली

टीवी की नामचीन अभिनेत्री संजीदा शेख और एक्टर आमिर अली की जोड़ी टीवी इंडस्ट्री की बेहद प्यारी जोड़ियों में से एक थी. अक्सर दोनों की रोमांटिक तस्वीरें भी सामने आती. लंबा समय एक दूसरे के साथ गुजारने के बाद भी दोनों ने अचानक अलग होने का फैसला कर लिया. माना जाता है इन दोनों के बीच किसी तीसरे की एंट्री की वजह से ये रिश्ता टूट गया.

विवियन डिसेना और वाहबिज दोराबजी

टीवी के पॉपुलर शो 'प्यार की एक कहानी' के सेट पर विवियन डिसेना और वाहबिज दोराबजी के बीच प्यार की सच्ची कहानी शुरू हो गई. प्यार और फिर शादी में बदला ये रिश्ता लंबा चलने के बाद भी टूट गया. दोनों ने तलाक ले लिया और एक दूसरे से अलग हो गए.

ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी

ऋत्विक धनजानी और आशा नेगी टीवी के बेहद क्यूट कपल माने जाते थे. टीवी सीरियल 'पवित्र रिश्ता' के सेट पर दोनों करीब आए और फिर उनका रिश्ता काफी लंबा चला. दोनों शादी करने वाले थे, लेकिन अचानक दी दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया. उनकी ब्रेकअप की खबर से उनके फैंस को भी काफी झटका लगा था

पूजा गौर और राज सिंह अरोड़ा

एक्ट्रेस पूजा गौर और राज सिंह अरोड़ा टीवी के हैपनिंग कपल्स में गिने जाते थे, इनका रिश्ता करीब 10 सालों तक चला. लेकिन उसके बाद पूजा ने राज से रिश्ता तोड़ दिया और अलग हो गईं.

करण सिंह ग्रोवर और जेनिफर विंगेट

टीवी और बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर और एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट की जोड़ी भी बेहद खूबसूरत थी और वह अक्सर अपने प्यार का इजहार भी करते थे. एक दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने शादी भी की लेकिन ये शादी ज्यादा लंबी नहीं चल पाई और फिर दोनों अलग हो गए.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: India Vs Pakistan | Champions Trophy 2025 | Mahakumbh Last Weekend; अन्य बड़ी खबरें