लिवर कैंसर से जूझ रहीं दीपिका कक्कड़, फलक नाज ने किया फोन, बोलीं- वह अस्पताल के काम में...

दीपिका कक्कड़ और फलक नाज एक समय में जिगरी दोस्त थे. लेकिन इस दोस्ती में दरार आ गईं. लेकिन हाल ही में लिवर कैंसर का पता लगने के बाद एक्ट्रेस ने दीपिका कक्कड़ को फोन किया. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Falaq Naaz tried to call Dipika kakar : दीपिका कक्कड़ के लिवर कैंसर होने के बाद फलक नाज ने किया कॉल
नई दिल्ली:

ससुराल सिमर का फेम एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के हाल ही में लिवर कैंसर से जूझने की खबर फैंस को मिली. वहीं खुद एक्ट्रेस ने एक पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी कि वह स्टेज 2 लिवर कैंसर से जूझ रही हैं. पेट में दर्द के बाद डॉक्टरों ने उनके लीवर में "टेनिस बॉल के आकार का" एक ट्यूमर पाया, जिसके बाद कैंसर होने की पुष्टि हुई. इस खबर ने फैंस को चौंका दिया और वह एक्ट्रेस के ठीक होने की दुआ करते हुए नजर आए. इसी बीच उनकी दोस्त और एक्टर फलक नाज ने हाल ही में बताया कि उन्होंने दीपिका कक्कड़ से बात करने की कोशिश की. वहीं उनके जल्द ठीक होने की दुआ की है. 

टेली मसाला से बातचीत में फलक नाज ने कहा, मैंने ट्राय किया दीपिका शोएब से कॉल करके बात करने की. कॉल लगा पर उठा नहीं पाए. बात नहीं हो सकी. मैं उम्मीद करती हूं कि वो इससे बाहर आ जाए और अल्लाह उसको शिफा दे, उसको तंदरुस्ती दे, मैं यही दुआ करूंगी. बाकी अगर मेरी बात हुई तो मैं मिलने जाऊंगी. अभी वो लोग अस्पताल में बिजी होंगे. 

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि फलक नाज ने ससुराल सिमर का में जान्हवी का रोल निभाया था. वहीं शो के दौरान ही दीपिका के साथ उनकी दोस्ती बढ़ी. इतना ही नहीं शोएब से शादी में दीपिका के साथ वह हर फंक्शन का हिस्सा बनती हुई नजर आई थीं. हालांकि कुछ समय बात ही दोस्ती में दरार आ गई. ईटाइम्स से बात करते हुए हाल ही में फलक नाज ने कहा था, लाइफ में कभी कभी ऐसा हो जाता है जब आप किसी के साथ अच्छी दोस्ती रहने के बावजूद सालों बाद अलग हो सकते हो. 

आगे उन्होंने कहा, और ऐसे समय भी होता हैं जब आप कुछ ही घंटों में किसी के साथ जुड़ाव महसूस कर सकते हैं. ये बंधन, कनेक्शन ब्रह्मांड द्वारा तय किए जाते हैं और बहुत गहरे होते हैं. जीवन में ऐसे समय भी आते हैं जब लोगों की प्राथमिकताएं बदल जाती हैं, और मैं किसी के लिए दूसरा विकल्प नहीं बन सकती. कि जब कोई फ्री हो तभी बात करेगा मुझसे... मैं आपसे कह रही हूं कि आप मुझसे रोज बात करें. लेकिन जब मैं मुसीबत में हूं, तो कम से कम मेरे साथ खड़े हों, अपना समर्थन दिखाएं." बता दें, कि जब तुनीशा शर्मा के सुसाइट केस में शीजान खान अरेस्ट हुए थे तो दीपिका ने उनसे कॉन्टेक्ट नहीं किया था. 

Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav on Pooja Pal: पूजा पाल के आरोपों पर बोले अखिलेश यादव, Amit Shah को लिखी चिट्ठी