‘कृष्णा मोहिनी’ में दिखेंगे फहमान खान, बिग बॉस के नए सीजन में एंट्री को लेकर दिया ये जवाब

कलर्स टीवी के नए सीरियल कृष्ण मोहिनी के लिए इन दिनों चर्चा में रह रहे एक्टर फहमान खान ने बिग बॉस में हिस्सा लेने पर अपना रिएक्शन दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कृष्णा मोहिनी में नजर आएंगे फहमान खान
नई दिल्ली:

टीवी एक्टर फहमान खान, जिन्हें स्टार प्लस के सीरियल इमली में आर्यन सिंह के किरदार के लिए काफी पॉपुलैरिटी हासिल हुई थी. वह अब कलर्स टीवी के प्यार के सात वचन धरम पत्नी के बाद नए शो ‘कृष्णा मोहिनी' में नजर आने वाले हैं. उनके साथ कृष्णा के रोल में देबत्तमा साहा मोहन के रोल में केतकी कुलकर्णी नजर आएंगी. सीरियल का प्रोमो सामने आ चुका है. वहीं अब उन्होंने NDTV के साथ सीरियल में अपने किरदार और सीरियल के ट्रैक को लेकर खास बातचीत की है. फहमान सीरियल में आर्यमान का किरदार निभा रहे हैं, जो कि एक व्यवसायी, अपने पिता की विरासत को अकेले ही संभालता है. वह कड़ी मेहनत करने वाला और दृढ़ निश्चयी है, हालांकि, सफलता के मुखौटे के नीचे एक पृष्ठभूमि कहानी छिपी है जिससे आज रात पर्दा उठेगा. 

सवाल- कृष्णा मोहिनी सीरियल में आपका क्या रोल है?

जवाब- आर्यमन का किरदार बहुत दिलचस्प है, जिसने अपनी जिंदगी परिवार पर कुर्बान की है. 

सवाल- फहमान आपकी अभी तक रोमांटिक कैमेस्ट्री ने फैंस का दिल जीतती है तो इस सीरियल में क्या ऐसा कुछ देखने को मिलेगा या अलग अवतार होगा?

जवाब- हम हर बार कुछ करते हैं तो अलग करने की कोशिश करते हैं. इस बार भी कोशिश यही है. जोड़ी का हिट होना हमारे हाथ में नहीं होता. हम कोशिश करते हैं कि कैमेस्ट्री बना सकें. इसके लिए अपना 100 प्रतिशत देते हैं. जोड़ी हिट करने का काम दर्शकों के हाथ में है. 

Advertisement

सवाल- कलर्स टीवी के साथ आपका ये दूसरा सीरियल है तो इसके बारे में आप क्या कहना चाहेंगे?

जवाब- यह दूसरा नहीं तीसरा सीरियल है. उनके साथ काम करना अच्छा है. हम परिवार की तरह बन गए हैं. 

सवाल- आपने एक दिन के लिए बिग बॉस शो में एंट्री ली थी तो आगे रियलिटी शो में हिस्सा लेना चाहेंगे? 

Advertisement

जवाब- अभी तक तो नहीं. जो काम करना चाहता हूं वह करता आ रहा हूं तो मुझे कोई कारण दिख नहीं रहा कि बिग बॉस में जाऊं.  

Advertisement

सीरियल की आगे की कहानी देखने के लिए आज से कलर्स टीवी पर देखें कृष्णा मोहिनी.

Bade Miyan Chote Miyan: 5 पॉइंट्स में जानें आखिर क्यों फ्लॉप हुई

Advertisement
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला