Exclusive: हंसमुख जैस्मीन भसीन को इस बात पर आता है गुस्सा, एक्ट्रेस ने बताया कैसे करती हैं कंट्रोल

अपनी पंजाबी फिल्म के प्रमोशन के लिए भी एक्ट्रेस जम कर मेहनत कर रही हैं. इस बीच एनडीटीवी से उन्होंने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपनी लाइक्स और डिसलाइक्स पर तो बात की ही. अपने गुस्से के बारे में भी बताया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जैस्मीन भसीन को गुस्सा कब आता है

जैस्मीन भसीन टीवी की बहुत क्यूट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपने क्यूट अंदाज के लिए वो दर्शकों की जितनी फेवरेट हैं, अपनी एक्टिंग से भी उतना ही इंप्रेस करती हैं. टीवी पर अपना जलवा दिखा चुकी ये एक्ट्रेस पंजाबी फिल्मों की दुनिय में भी काफी एक्टिव हैं. जल्द ही उनकी एक पंजाबी मूवी रिलीज होने वाली है. इस मूवी का नाम है बदनाम. अपनी पंजाबी फिल्म के प्रमोशन के लिए भी एक्ट्रेस जम कर मेहनत कर रही हैं. इस बीच एनडीटीवी से उन्होंने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपनी लाइक्स और डिसलाइक्स पर तो बात की ही. अपने गुस्से के बारे में भी बताया.

जैस्मीन भसीन को गुस्सा कब आता है?

एनडीटीवी ने जैसमीन भसीन से जानना चाहा कि आखिर इस क्यूट एक्ट्रेस को गुस्सा कब आता है. जवाब में जैस्मीन भसीन ने बताया कि उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा नहीं आता. लेकिन जब कोई उन्हें चीट करता है तब उन्हें उस पर गुस्सा जरूर आता है. उन्होंने कहा कि जो लोग कुछ गलत करते हैं. लेकिन उसके बाद वो एक सॉरी जैसा छोटा सा शब्द भी नहीं कह पाते. तब वो गुस्सा हो जाती हैं. जैस्मीन भसीन का कहना है कि वो खुद कुछ गलत करती हैं, तो खुद अपनी गलती एक्सेप्ट भी करती हैं और माफी भी मांगती हैं. 

गुस्से पर ऐसे करती हैं कंट्रोल

जैस्मीन भसीन ने कहा कि कोई उनका ट्रस्ट तोड़ दे, तभी उन्हें गुस्सा आता है. एक्ट्रेस का कहना है कि गुस्सा आने पर वो खुद से बहुत अलग तरह से डील करती हैं. गुस्सा आने पर वो चिल्लाती नहीं है न जोर जोर से बोलकर नाराजगी जताती हैं. बल्कि गुस्सा आने पर वो शांत रहती हैं और खुद पर कंट्रोल रखती हैं. जैस्मीन भसीन का कहना है कि वो गुस्सा होती हैं तो कुछ भी बोल सकती हैं. जिसके बाद सिचुएशन और खराब हो सकती हैं. इसलिए वो कुछ भी बोलने से बचती हैं. हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि बदनाम मूवी में काम करते समय ऐसे कोई हालात नहीं बनें कि उन्हें नाराजगी जताना पड़े. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Session: CAG की 14 रिपोर्ट्स में ऐसा क्या है? जिस पर बवाल मचा हुआ है?
Topics mentioned in this article