बिग बॉस ओटीटी 2 विनर एल्विश यादव का फिर वीडियो वायरल, सोशल मीडिया पर झड़प के बाद यूट्यूबर को दोस्तों के साथ पीटा

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव का नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह यूट्यूबर सागर ठाकुर को पीटते हुए दिख रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एल्विश यादव की यूट्यूबर सागर ठाकुर से हुई लड़ाई
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव की वीडियो वायरल होना आम बात हो गया है. इसी बीच एक नया क्लिप सामने आया है, जिसमें सोशल मीडिया पर दो यूट्यूबर्स के बीच झड़प हकीकत में तब्दील होती दिख रही है. दरअसल, एक वीडियो में एल्विश यादव अपने दोस्तों के साथ मिलकर अन्य यूट्यूबर को पीटते हुए दिख रहे हैं. इस लड़ाई में एक गंभीर रूप से घायल हो गया और दूसरे के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हो गया है. लड़ाई तब शुरू हुई जब डिजिटल इंफ्लुएंसर सागर ठाकुर, जो मैक्सटर्न के नाम से फेमस हैं. उन्होंने यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव की बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारुकी के साथ मुलाकात पर टिप्पणी की.

इसके कारण एल्विश यादव ने उनकी पिटाई की और उनके खिलाफ पुलिस मामला दर्ज किया. यह सब ठाकुर और यादव के सोशल मीडिया पेजों पर और एक वीडियो में भी देखने को मिला है. सामने आए वीडियो में, एल्विश यादव अपने दोस्तों के साथ, मैक्सटर्न के पास आते हुए और एक कपड़े की दुकान पर उसे लगातार पीटते हुए देखा गया. कुछ लोगों को लड़ाई को ख़त्म करने की कोशिश करते देखा जा सकता है. इस पर सागर ठाकुर ने एफआईआर में दावा करते हुए कहा, ''एल्विश यादव ने मेरी रीढ़ की हड्डी तोड़ने की कोशिश की ताकि मैं शारीरिक रूप से अक्षम हो जाऊं. मुझसे एल्विश यादव से मिलने के लिए कहा गया, जिसे लेकर मैने सोचा कि सिर्फ बात होगी. लेकिन जब वह दुकान में आए तो उनके साथ मौजूद 8 से 10 गुंडे, जो कि शराब के नशे में थे उन्होंने मुझे गाली देना और मारना शुरु कर दिया.''

Advertisement

गेमिंग कंटेंट क्रिएटर सागर ठाकुर ने दावा किया कि एल्विश यादव के फैन पेज "नफरत फैला रहे थे" जिससे वह व्यथित थे. ठाकुर ने अपने एक्स हैंडल पर एल्विश यादव के साथ अपनी मुलाकात को लेकर एक स्क्रीनशॉट भी पोस्ट किया, जिसमें शुक्रवार 2 बजे उन्होंने एक वीडियो शेयर कर दावा किया कि एल्विश यादव ने उनके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी. इतना ही नहीं उन्होंने आरोप लगाया, ''एल्विश यादव ने जाने से पहले मुझे जान से मारने की धमकी दी और मैं लगभग बेहोश हो गया था.''

Advertisement

इस मामले के बाद एल्विश यादव के खिलाफ मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है. गौरतलब है कि पिछले दिनों उनका एक शख्स को पीटने का वीडियो भी सामने आया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?