Elvish Yadav Slapping Video: फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 विनर एल्विश यादव एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं, जिसका कारण हाल ही में वायरल हुआ एक वीडियो है. दरअसल, एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 26 वर्षीय यूट्यूबर रेस्टोरेंट में एक आदमी को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं वीडियो देखने के बाद लोग उन्हें घमंडी कहते हुए दिख रहे हैं. जबकि एक्टर के फैंस उन्हें सपोर्ट करते हुए नजर आ रहे हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला...
टेलीचक्कर के ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में एल्विश यादव एक रेस्टोरेंट में आदमी पर हाथ उठाते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं लोगों की भीड़ इकट्ठा होते हुए दिख रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा घमंड ज्यादा हो गया है. दूसरे यूजर ने लिखा, फॉलोअर्स का घमंड है. तीसरे यूजर ने लिखा, एल्विश घमंडी.
गौरतलब है कि पिछले दिनों एल्विश यादव रेव पार्टी केस में फंसते हुए नजर आए थे. हालांकि यूट्यूबर ने अपनी सफाई लोगों को दी थी. वहीं उनके सपोर्ट में फैंस भी नजर आए थे.