एल्विश यादव ने जिया शंकर के साथ किया ऐसा मजाक कि वीडियो देख फैंस भी हो गए हंस हंसकर लोटपोट

बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2) के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) ने जिया शंकर (Jiya Shankar) पर एक मजेदार प्रैंक किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जिया शंकर के साथ एल्विश यादव ने किया प्रैंक
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 2 में वाइल्डकार्ड के रुप में एंट्री करने वाले सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर और यूट्यूबर एल्विश यादव आज शो के विनर का खिताब जीत चुके हैं. शो में उनकी हाजिरजवाबी और मस्ती मजाक ने सिस्टम हिला दिया और जनता का उन्हें खूब प्यार मिला. हालांकि शो में उनकी जिया शंकर और अविनाश सचदेव से लड़ाई भी देखने को मिली. लेकिन अब बिग बॉस ओटीटी 2 खत्म होने के बाद भी वह फैंस के साथ मजेदार वीडियो शेयर करते हुए दिख रहे हैं, जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह जिया शंकर के साथ एक प्रैंक करते हुए नजर आ रहे हैं. 

टेलीचक्कर द्वारा शेयर किए गए वीडियो में एल्विश यादव अपने अंदाज में खुद को पुलिस वाला बताकर जिया शंकर के साथ मस्ती करते हुए दिख रहे हैं. वहीं फोन पर वह उन्हें साबुन वाला पानी पिलाने का जिक्र करते हुए भी दिख रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ने फनी इमोजी की बहार लगा दी है. जबकि एल्विश का मजाक देख उनकी तारीफ करते फैंस नहीं थक रहे हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी 2 में एक टास्क के दौरान एल्विश यादव को जिया शंकर ने साबुन का पानी पिला दिया था, जिसके कारण उन्हें होस्ट सलमान खान ही नहीं जनता ने भी अपना गुस्सा जाहिर किया था. हालांकि शो से निकलने से पहले ही दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया था. वहीं आगे फैंस दोनों को साथ में प्रॉजेक्ट करते हुए देखना चाह रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: PM मोदी के कुवैत दौरे का दूसरा दिन, Bayan Palace में दिया गया Guard Of Honour