कलर्स का फेमस शो लाफ्टर शेफ एक बार फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए आ गया है और इस बार लाफ्टर शेफ में कुछ पुराने चेहरों के साथ नए चेहरों को भी शामिल किया गया है. जिसमें एल्विश यादव और अब्दू रोजिक की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही हैं. यह दोनों कलाकार स्वादिष्ट खाना बनाने के साथ ही लाफ्टर का डोज भी दर्शकों को दे रहे हैं. हाल ही में बॉलीवुड थीम पर हुए लाफ्टर शेफ के एक एपिसोड में एल्विश यादव और अब्दू रोजिक सनी देओल और बॉबी देओल बने नजर आए. सोशल मीडिया पर एल्विश का एक वीडियो भी शेयर किया गया हैं, जिसमें वह बॉबी देओल के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं.
एल्विश बनें बॉबी तो अब्दू बनें सनी
इंस्टाग्राम पर vaibh_edits_ नाम से बने पेज पर लाफ्टर शेफ सीजन 2 का एक वीडियो शेयर किया गया है. इसमें एल्विश यादव ब्लैक कलर की जैकेट, टी-शर्ट, पैंट और आंखों में सनग्लासेस लगाए लंबे बालों में बॉबी देओल बने नजर आ रहे हैं और बॉबी के गाने दुनिया हसीनों का मेला पर डांस कर रहे हैं. वहीं, अब्दू यारा ओ यारा मिलना हमारा के सनी देओल के लुक में नजर आ रहे हैं. एल्विश के डांस को देखकर वहां खड़े सभी लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो गए. सोशल मीडिया पर भी एल्विश का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और उन्हें फैंस लॉर्ड बॉबी की थर्ड कॉपी बता रहे हैं. एक ने तो कहा बॉबी देओल फ्रॉम मीशो.
लाफ्टर शेफ के फेवरेट कंटेस्टेंट है अब्दू और एल्विश
बता दें कि फेमस यूट्यूबर और बिग बॉस कंटेस्टेंट एल्विश यादव लाफ्टर शेफ सीजन 2 में अब्दू रोजिक के साथ नजर आ रहे हैं. छोटे और बड़े की इस जोड़ी लाफ्टर शेफ में खूब पसंद किया जा रहा हैं. इसके अलावा लाफ्टर शेफ सीजन 2 में राहुल वैद्य के साथ रुबीना दिलैक की जोड़ी बनी हैं. साथ ही समर्थ और अभिषेक को भी इस सीजन लाफ्टर शेफ में लाया गया हैं. प्रियंका चोपड़ा की कजन सिस्टर मन्नारा की जोड़ी सुदेश लहरी के साथ बनी हैं. वहीं, अंकिता और विक्की और कश्मीरा-कृष्णा की दोबारा शो में एंट्री हुई है.