कर्व्स को नार्मलाइज करना चाहती हैं एकता कपूर, बॉडी पॉजिटिविटी पर दिया दमदार मैसेज, रश्मि-दिव्यांका ने यूं किया रिएक्ट

एकता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि वो सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं, बल्कि सोशल मैसेज देने में भी आगे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बॉडी पॉजिटिविटी पर एकता ने दिया दमदार मैसेज
नई दिल्ली:

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में 30 साल पूरे कर चुकीं एमी अवॉर्ड विनिंग प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपनी एक अलग पहचान बना ली है. भारत की सबसे लंबे समय तक काम करने वाली प्रोड्यूसर के तौर पर उन्होंने अपनी एक मजबूत विरासत तैयार की है. एकता ने हमेशा अपनी ऑडियंस की नब्ज को पहचाना है और इसी समझ के दम पर उन्होंने कई हिट शोज और फिल्में दी हैं. अब एकता ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक बार फिर ये साबित कर दिया है कि वो सिर्फ एंटरटेनमेंट ही नहीं, बल्कि सोशल मैसेज देने में भी आगे हैं.

हाल ही में एकता कपूर ने बॉडी पॉजिटिविटी पर एक दमदार मैसेज शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कर्व्स को नॉर्मलाइज करने की बात कही है. एकता ने अपने वीडियो में कहा, "चलो कर्व्स को नॉर्मलाइज करें!!!!" उनका ये मैसेज उन सभी महिलाओं के लिए एक बड़ी हिम्मत है, जो अपने शरीर को लेकर असहज महसूस करती हैं.

क्लिप में एकता ने अपनी आने वाली फ्रेंचाइज़ी की एक्ट्रेस के साथ हुई मजेदार बातचीत का खुलासा किया. उन्होंने साफ कहा, "नहीं, नागिन नहीं." एकता ने एक्ट्रेस को हेल्दी तरीके से वजन बढ़ाने की सलाह दी और इंडस्ट्री में अलग-अलग बॉडी टाइप्स की अहमियत पर जोर दिया. आगे अपनी बात को समझाते हुए एकता ने कहा, "क्योंकि थोड़ा सा तो रिप्रेजेंटेशन चाहिए. 30 से ऊपर की महिलाओं के लिए जिनके मेटाबॉलिज्म पर हमला हो रहा है उम्र का, हार्मोन का. उसका रिप्रेजेंटेशन तो चाहिए".

Advertisement
Advertisement

कई महिलाओं ने एकता की बात से सहमति जताई और इस संदेश के लिए उनकी सराहना की. एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ने लिखा, "मैं हूं ना! उन सभी को रिप्रेजेंट करते हुए,  हमेशा साइज के बीच संघर्ष करती हूं, लेकिन कसरत करना नहीं छोड़ती! यह सभी के लिए एक बहुत अच्छा संदेश है". वहीं रश्मि देसाई ने लिखा, "भारत में ये एक ऐसा टॉपिक है, जिस पर खुलकर बात नहीं होती. लोग बस दिखावे, वजन और उम्र को लेकर ही चर्चा करते हैं, लेकिन तरक्की, पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ और अचीवमेंट्स के बारे में बात करने से कतराते हैं. मैं आपसे पूरी तरह सहमत हूं. इस पर बात करना बहुत ज़रूरी है".

Advertisement

टीवी पर दमदार महिला किरदारों से अपनी पहचान बनाने वाली एकता के इस बयान ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इनक्लूसिविटी पर बहस छेड़ दी है. बॉलीवुड में जहां ज़्यादातर फिटनेस और खूबसूरती के एक जैसे पैमानों को ही सही माना जाता है, वहीं एकता का अलग-अलग बॉडी टाइप्स को अपनाने का मैसेज सच में एक बड़ा बदलाव लाने वाला है. एकता के नए फ्रैंचाइज़ की हलकी सी झलक ने फैंस के बीच एक्साइटमेंट बढ़ा दी है. अब सबकी नज़र इस पर है कि उनका ये विज़न स्क्रीन पर कैसे नजर आएगा. क्या ये भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में रिप्रजेंटेशन की एक नई लहर की शुरुआत होगी? ये तो वक्त ही बताएगा!

Advertisement
Featured Video Of The Day
Holi 2025: देश भर में आज बड़ी धूमधाम के साथ होली का त्योहार मनाया गया | Holi Juma Controversy