एकता कपूर ने बिग बॉस 18 में चुन ली अपनी नई नागिन, 38 साल की इस एक्ट्रेस को देंगी मौका!

एकता कपूर शुक्रवार के वार के लिए बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंचीं और यहां उन्होंने नागिन के नए सीजन के लिए एक एक्ट्रेस चुन ली!

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एकता कपूर ने चुनली नई नागिन
नई दिल्ली:

एकता कपूर ने शुक्रवार का वार के लिए बिग बॉस 18 के घर में एंट्री ली. वह सलमान खान की जगह ले रही थीं क्योंकि एक्टर काम के सिलसिले में कहीं बाहर गए हुए थे. कपूर ने घर के अंदर कंटेस्टेंट को हार्ड रियलिटी चेक दिया और माहौल को हिलाकर रख दिया. एंट्री लेते ही उन्होंने मजाक में कहा कि वह नागिन 7 का चेहरा चुनने आई हैं और बाद में उन्होंने कहा कि चेहरे के हिसाब से वह इस रोल के लिए सारा अरफीन खान को चुनेंगी.

एकता कपूर ने कहा कि जब भी वह बिग बॉस के घर में एंट्री करती हैं तो वह अपने टेलीविजन शो के लिए कास्टिंग चुनती हैं. उन्होंने चाहत पांडे का ऑडिशन भी करवाया जिसमें उनके साथ विवियन डीसेना थे. कंटेस्टेंट्स को समझाने के बाद फिल्म मेकर ने सारा अरफीन खान की तरफ ध्यान दिलाया और कहा, "मुझे नागिन से बस एक जन्म का नाम याद आता है. सारा अरफीन खान. चेहरे के हिसाब से मैं तुम्हें इस रोल के लिए चुनूंगी."

सारा कोई रिएक्शन नहीं देती और केवल अपना सिर हिलाती हैं. एकता कपूर सारा से जुड़ी हाल की घटनाओं के बारे में बात करती हैं- उनका टूटना, ईशा सिंह और अविनाश मिश्रा को बुरा-भला कहना और विवियन डीसेना को पीटना. फिर वह घरवालों से पूछती हैं कि क्या उन्हें लगता है कि सारा ने यह सब ड्रामा इसलिए किया क्योंकि वह नॉमिनेट हुई थीं.

Advertisement

जबकि बिग बॉस 18 के घरवाले इस बात से सहमत थे. सारा ने इससे इनकार करते हुए कहा कि मुद्दे बहुत पहले ही शुरू हो गए थे. उन्होंने यह भी कहा कि अविनाश ने उन्हें भड़काने की कोशिश की और वह अब भी वही कर रही हैं. क्योंकि यह एक खेल है. एकता कपूर ने अपने मजाकिया अंदाज में कहा कि वह यही सुनना चाहती थीं- कि सारा एक खेल खेल रही हैं और उन्हें इस बारे में खुलकर बोलना चाहिए.

Advertisement

बता दें कि नागिन एकता कपूर की सुपरनैचुरल टेलीविजन सीरीज है. इसका पहला सीजन 2015 में मौनी रॉय के साथ प्रीमियर हुआ था. पिछले सीजन नागिन 6 में तेजस्वी प्रकाश ने लीड रोल किया था. तब से नागिन 7 के टेलीकास्ट की अफवाहें आ रही हैं लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. मेकर्स की तरफ से कोई कन्फर्मेशन नहीं की गई है. आज रात के वीकेंड के वार में रोहित शेट्टी होस्ट सलमान खान की जगह बिग बॉस 18 के घर में एंट्री करेंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Flying Ambulance News: जाम में नहीं फंसेंगे मरीज! जल्द आ रही है उड़ने वाली एम्बुलेंस, देखें रिपोर्ट