13 साल बाद फिर हो रही है 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' शो की वापसी, एकता कपूर ने किया खुलासा

Ekta Kapoor का पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' टीवी पर 8 सालों तक लगातार चलने वाला सबसे पहला लंबा शो था. टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने फैन्स को खुशखबरी दी है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
टीवी पर लौट रहा है 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी'
नई दिल्ली:

एकता कपूर टीवी की असली क्वीन हैं. एकता ने अभी तक न जाने कितने सुपरहिट शोज बनाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है. Ekta Kapoor का पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' टीवी पर 8 सालों तक लगातार चलने वाला सबसे पहला लंबा शो था. टीवी प्रोड्यूसर Ekta Kapoor ने अपने फैन्स को खुशखबरी दी है. एकता ने बताया है कि मशहूर टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' टीवी पर एक बार फिर वापसी कर रहा है. एकता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी आधिकारिक घोषणा की है.

'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' की टीवी पर हो रही है वापसी 

जी हां, फैन्स एक बार फिर अपनी फेवरेट तुलसी और वीरानी परिवार से मिल सकेंगे. बता दें, सीरियल का रिपीट टेलिकास्ट 16 फरवरी 2022 को स्टार प्लस पर बुधवार हर शाम पांच बजे आएगा. Ekta Kapoor अपने इंस्टा हैंडल पर सीरियल के प्रोमो को शेयर करते हुए लिखती हैं, "इस प्रोमो की एक झलक देख कर ही सारी पुरानी यादें ताजा हो गई है. आज जब पीछे मुड़कर देखती हूं तो मेरी हर एक यादें ताजा हो जाती है. हर एक पल जिसने इस सीरियल को सबसे पसंदीदा शो बनाया! उसी प्यार के साथ जुड़िए इस सफर से दोबारा. बुधवार से हर रोज, शाम पांच बजे, सिर्फ स्टार प्लस पर". 

Advertisement

क्योंकि सास भी कभी बहू थी शो में स्मृति ईरानी को तुलसी की भूमिका में देखा गया था. स्मृति ने तुलसी वीरानी का किरदार निभाकर घर-घर में खूब लोकप्रियता हासिल की थी. टीवी के इतिहास में 1000 एपिसोड पूरा करने वाला यह पहला शो था.

Advertisement

ये भी देखें: आलिया भट्ट ने NDTV से की खास बातचीत, कहा- बचपन से बनना चाहती थीं अभिनेत्री, झूठ पसंद नहीं

Featured Video Of The Day
Bihar Voter List: BJP और NDA के लोग.. SIR पर Prashant Kishor के बड़े सवाल, Nitish Kumar कह दी बड़ी बात