एकता कपूर के ‘ऑल्टबालाजी’ पर सुधांशु सरिया ने लगाया पोस्टर चोरी का आरोप, प्रोडक्शन हाउस ने दी ये सफाई

पोस्टर चोरी के मामले में एकता कपूर (Ekta Kapoor) के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘ऑल्टबालाजी’ ने माफी मांगी है. साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट से ‘हिज स्टोरी’ के पोस्टर को भी हटवा दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Ekta Kapoor Photo
नई दिल्ली:

फिल्म निर्माता सुधांशु सरिया (Sudhanshu Saria) ने एकता कपूर (Ekta Kapoor) के स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ‘ऑल्टबालाजी' पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनकी फिल्म ‘लोव (Loev)' का पोस्टर चुराया है. सुधांशु सरिया के इस आरोप के बाद ऑल्टबालाजी ने अपनी गलती मानते हुए उनसे माफी मांगी है. सुधांशु सरिया ने पिछले महीने ‘नॉक नॉक नॉक' फिल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था. साल 2015 में उन्होंने अपने ट्विटर मीडिया अकाउंट पर फिलम का एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें फिल्म के मुख्य कलाकार एक-दूसरे का हाथ थामे सोते नजर आये थे. यह फिल्म समलैंगिकता पर आधारित थी. ऑल्टबालाजी द्वारा शेयर किये गए पोस्टर ‘हिज स्टोरी (His Story)' में भी सीरीज के दोनों मुख्य कलाकार एक-दूसरे का हाथ पकड़े इसी अवस्था में दिखाए गए हैं.

सुधांशु सरिया (Sudhanshu Saria) ने खुलेआम ऑल्टबालाजी पर आरोप लगया है कि उन्होंने उनकी फिल्म का पोस्टर चुरा लिया है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह से किसी की कलाकृति को चोरी करने की संस्कृति को हमेशा के लिए खत्म कर देना चाहिए. इसके बाद ऑल्टबालाजी द्वारा ट्विटर पर एक बयान जारी किया गया. इस बयान में लिखा था, “हमारी डिजाइन टीम से यह भूल हुई है. इसके लिए हम माफी मांगते हैं”.

बता दें, इससे पहले फिल्म निर्माता विक्रमादित्य मोटवानी ने भी एकता कपूर (Ekta Kapoor) ke ऑल्टबालाजी पर पोस्टर न हटाए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इसे लेकर मोटवानी ने भी एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि इस प्रोडक्शन हाउस का साहित्यिक चोरी का इतिहास रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कंगना की फिल्म ‘जजमेंटल है क्या' का पोस्टर साझा करते हुए बताया कि इसका पोस्टर हंगरी की कलाकार फ्लोरा बोरसी की कलाकृति से लिया गया था. फिल्म ‘जजमेंटल है क्या' की प्रोड्यूसर एकता कपूर थीं.

Advertisement

विक्रमादित्य मोटवानी अपने बयान में लिखते हैं, “आपने न केवल किसी का कड़ी मेहनत से किया काम चुराया बल्कि उसे अपना बना दिया और साथ ही आपने अपनी गलती मानने या माफी मांगने से भी इनकार कर दिया. शर्मनाक”. इस पर ऑल्टबालाजी का कहना है कि वे हर कलाकार की रचनात्मकता का सम्मान करते हैं और इस तरह जानबूझकर किसी का काम नहीं चुराएंगे. बता दें, ‘हिज स्टोरी' में अभिनेता सत्यदीप मिश्रा, प्रियमणि राज और मृणाल दत्त नजर आएंगे.

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
India vs Australia Sydney Test: Rohit Sharma खुद प्रेस कांफ़्रेंस के लिए क्यों नहीं आए? | NDTV India
Topics mentioned in this article