एकता कपूर भी हुईं पंचायत की फैन, बोली- हम में से कई लोग जो 'पंचायत' देख रहे हैं...

एकता आर कपूर ने बताया कि TVF ने ऐसी कहानियां और किरदार बनाए हैं जिनसे हर कोई जुड़ सकता है और जिन्हें देखकर पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
एकता कपूर ने की पंचायत की तारीफ
नई दिल्ली:

TVF यानी द वायरल फीवर ने हमेशा अपने रिलेटेबल शोज़ से लोगों का दिल जीता है. वक्त के साथ ये प्रोडक्शन हाउस ऐसा नाम बन गया है जो अपने दर्शकों की नब्ज़ अच्छे से जानता है और शायद इसी वजह से इसका कोई मुकाबला नहीं. जहां एक तरफ TVF को उसके दिल को छू जाने वाले कंटेंट के लिए खूब सराहना और प्यार मिल रहा है, वहीं WAVES 2025 समिट में भी उसने खास छाप छोड़ी. यहां उसके शो पंचायत को एक मिसाल के तौर पर पेश किया गया  कि कैसे ज़मीनी कहानियां असरदार तरीके से लोगों तक पहुंचाई जा सकती हैं. खास बात ये रही कि WAVES 2025 में शामिल हुईं प्रोड्यूसर एकता आर कपूर ने पंचायत का ज़िक्र किया. उन्होंने इसे एक बेहतरीन उदाहरण बताया कि कैसे गांव की कहानियां अब दुनिया भर में अपनी पहचान बना रही हैं.

WAVES 2025 में जब एकता आर कपूर ने TVF के बारे में बात की, तो उन्होंने बताया कि कैसे TVF ऐसी कहानियां और किरदार बना पाता है जिनसे हर कोई जुड़ पाता है और जिन्हें देखकर लोग पुरानी यादों में खो जाते हैं. उन्होंने कहा, "जब आप एक कहानी देखते हैं, तो आप उससे जुड़ जाते हैं. हम में से कई लोग जो 'पंचायत' देख रहे हैं, उन्होंने असल में गांवों को नहीं देखा और कुछ तो ऐसे हैं जिन्होंने गांवों में कभी रहे ही नहीं. ये किरदार हैं, ये कहानी कहने का तरीका है, ये वो तरीका है जिससे आप इस बात से जुड़ते हैं कि आप शहर या किसी छोटे से कस्बे में पहुंचे हैं, जो अपनी सादगी से जुड़ा हुआ है. यह जैसे पुराने समय में लौटने जैसा होता है. यह आपको एक पुरानी यादों का अहसास कराता है. ये सभी चीजें एक इमोशनल कनेक्ट हैं, जो एक छोटे शहर या गांव की कहानी से जुड़ी होती हैं. अंत में, ये वाकई मायने नहीं रखता और इसीलिए ये कहीं भी सफर कर सकता है."

एकता आर कपूर भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की सबसे बड़ी प्रोड्यूसर्स में से एक हैं. "कंटेंट ज़ारिना" के नाम से मशहूर एकता ने एंटरटेनमेंट के सभी प्लेटफॉर्म्स पर राज किया है. टीवी पर 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कहानी घर घर की' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे क्यूल्ट शोज से लेकर, 'शूटआउट एट लोखंडवाला', 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई', 'द डर्टी पिक्चर', 'उड़ता पंजाब', 'ड्रीम गर्ल' जैसी हिट फिल्मों तक, उन्होंने हमेशा कहानी कहने के अंदाज को नया रूप दिया है. OTT प्लेटफॉर्म पर भी उन्होंने 'लॉक अप' जैसे बोल्ड और बेमिसाल कंटेंट से अपनी छाप छोड़ी है. एक सशक्त प्रोड्यूसर के तौर पर, एकता हमेशा अपने काम के जरिए एक स्थायी प्रभाव छोड़ने की कोशिश करती हैं. 2023 में उन्हें 51वें इंटरनेशनल एम्मी अवार्ड्स में इंटरनेशनल एम्मी डायरेक्टोरेट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया.

Advertisement

TVF की 'पंचायत' एक ऐसी वेब सीरीज़ बन गई है, जिसे हर तबके के दर्शकों से दिलों में जगह मिली है. इसका सीज़न 2 ने 54वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (IFFI) में बेस्ट वेब सीरीज़ OTT अवार्ड जीता, जो खास था क्योंकि अब तक राष्ट्रीय पुरस्कारों में वेब सीरीज़ को बहुत कम ही तवज्जो मिलती थी. यह पहली बार था जब IFFI ने वेब सीरीज़ को अवार्ड दिया, जो OTT स्पेस के लिए एक अहम पल साबित हुआ. 'पंचायत' हमेशा से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही है और हर नए सीज़न के साथ इसकी पॉपुलैरिटी बढ़ती ही जा रही है. यह शो अब भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज़ में से एक बन गया है.

Advertisement

इसके अलावा, TVF लगातार बढ़ता हुआ और भारत में सबसे बड़े कंटेंट क्रिएटर्स में से एक बनता जा रहा है. 2024 में, TVF ने 'सपने vs एवरीवन', 'वेरी पारिवारिक', 'पंचायत सीजन 3', 'कोटा फैक्ट्री सीजन 3', 'गुल्लक सीजन 4' और 'एरेन्ज्ड कपल' जैसे शोज़ के साथ धमाल मचाया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines | India Pakistan Tension | Pahalgam Update | Greece Bomb Blast | Char Dham Yatra