टीवी इंडस्ट्री में कई सारी एक्ट्रेसेस ऐसी हैं, जिन्हें छोटे पर्दे पर तो छोटा रोल मिला लेकिन उन्होंने अपनी रियल लाइफ इमेज इतनी अच्छी सेट की कि उन्हें आज करोड़ों लोग फॉलो करते हैं. उन्हीं में से एक हैं टेलीविजन एक्ट्रेस निया शर्मा, जिनके लुक्स को देखकर कभी छोटे पर्दे पर साइड रोल दिया गया था. लेकिन उन्होंने अपने दमदार लुक से बड़े पर्दे तक पर तहलका मचा दिया, आइए आज हम आपको दिखाते हैं निया का बेहतरीन ट्रांसफॉर्मेशन.
टेलीविजन की सिजलिंग एक्ट्रेस निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एक साइड एक्ट्रेस थीं, उनका पहला शो साल 2010 में काली- एक अग्नि परीक्षा था, जिसमें उन्होंने अनु नाम की लड़की की एक भूमिका निभाई थी.
इसमें उनके रोल को खूब पसंद किया गया था और वो ऐसी पहली टीवी एक्ट्रेस बनीं जिसने स्क्रीन पर गंजी लड़की की भूमिका भी निभाई.
A post shared by Nia Sharma (@niasharma90)
रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में भी निया शर्मा ने भाग लिया था और इसमें वो फाइनलिस्ट भी रही थीं. इतना ही नहीं निया शर्मा कॉमेडी नाइट्स बचाओ सीजन टू, रसोई की जंग मम्मियों के संग जैसे रियलिटी शो का हिस्सा भी बन चुकी हैं.
बता दें कि निया शर्मा टेलीविजन की सबसे ग्लैमरस एक्ट्रेस में से एक हैं. निया को 2017 में ईस्टर्न आई की टॉप-50 सेक्सिएस्ट एशियन महिलाओं की सूची में दूसरा नंबर मिला था.