Bigg Boss 14: एजाज खान से मिलने पहुंचीं पवित्रा पुनिया, दोनों का रोमांटिक Video हुआ वायरल

बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) वीकेंड का वार में एजाज खान (Eijaz Khan) की मुलाकात पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) से होती है. दोनों का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Bigg Boss 14: एजाज खान (Eijaz Khan) और पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia)
नई दिल्ली:

सलमान खान (Salman Khan) के शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14)  में इस वक्त फैमिली वीक चल रहा है. सभी कंटेस्टेंट से मिलने उनके एक फैमिली मेंबर आ रहे हैं. एजाज खान (Eijaz Khan) से मिलने भी उनके भाई पहुंचे थे, जिन्हें देखने के बाद एक्टर काफी इमोशनल हो गए थे. लेकिन इसके बाद बिग बॉस ने एजाज खान (Eijaz Khan) को ऐसा सरप्राइज दिया, जिसे देखने के बाद वह हैरान हो गए. दरअसल, बिग बॉस वीकेंड का वार में एजाज की मुलाकात किसी और से नहीं बल्कि पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) से हुई. दोनों का एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार कर रहे हैं. 

बता दें कि पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) कुछ समय पहले ही बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14 के हाउस से एलीमिनेट हो गई थीं. पवित्रा पुनिया और एजाज खान (Eijaz Khan) का एक रोमांटिक वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहा है. बिग बॉस 14 के बीते एपिसोड में पवित्रा पुनिया जैसे ही घर में एंट्री लेती है वह एजाज को 'खान साहब' कहकर बुलाती हैं. पवित्रा पुनिया की आवाज सुनते ही एजाज दौड़ते हुए उनके पास आते हैं. दोनों शीशे के दोनों तरफ खड़े होकर बात करते हैं.  

Advertisement

एजाज खान (Eijaz Khan), पवित्रा पुनिया (Pavitra Punia) को कहते हैं " तेरी याद में, तेरी बात करूं तो किससे कहूं. तू है ही जिंदगी. उसके बाद एजाज, पवित्रा पुनिया से पूछते हैं क्या वह उससे प्यार करती हैं, तो पवित्रा पुनिया कहती हैं: "हां, बहुत."  वहीं राहुल वैद्य से मिलने उनकी मां पहुंची थी, जिसके बाद वह भावुक हो गए, जबकि जैस्मीन भसीन की मां अली गोनी के साथ रिश्ते को लेकर बेटी को समझाते हुए कहती है कि तुम अपना गेम अकेले खेलो. 

Advertisement

बता दें कि एजाज खान (Eijaz Khan) टीवी शो काव्यांजलि और फिल्म फिल्म तनु वेड्स मनु के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कुछ ना कहो, मीराबाई नॉट आउट, जिला गाजियाबाद, लकी कबूतर, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, शोरगुल और अपस्टार्ट जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय किया है. टीवी शो जैसे कयामत, क्यूंकि सास भी कभी बहू थी, कसौटी जिंदगी की, करम अपना अपना और ये मोह मोह के धागे जैसे शामिल हैं. पवित्रा पुनिया ने लव यू ज़िन्दगी, सवारे सबके सपने प्रीतो, होंगे जुदा ना हम, ये हैं मोहब्बतें, और कवच ... काली शक्तिमान से जैसे शो में काम किया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
रविवार को Pushpa 2 ने मचाया धमाल, इतनी कर डाली की कमाई | Top 9 Entertainment News